कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद के हालात को लेकर अधिकारी की शाह के साथ बैठक 'नाटक' हैं और भले ही भगवा दल ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल के खिलाफ आरोप लगाए हो, लेकिन लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन करना जारी रखेंगे.
बनर्जी के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती राज्य सरकार में मंत्री रहे अधिकारी 2021 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. भाजपा की राज्य इकाई ने आरोप लगाया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से 'तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध गुंडे' उसके कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं.
घोष ने कहा कि अधिकारी लोगों के सामने नाटक कर रहे हैं. उन्हें वह रटना होगा, जो उनकी पार्टी कह रही है. उन्होंने शाह से मुलाकात की क्योंकि वह नारदा स्टिंग मामले में अभियोग से खुद को बचाना चाहते थे.
तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने घोष के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि अधिकारी जैसे भाजपा नेता पार्टी की हार को पचा नहीं पाए हैं. उन्होंने कहा कि हम इन बैठकों को अधिक महत्व नहीं देते. इस राज्य के लोग तृणमूल के पीछे मजबूती से खड़े हैं.