दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

New Parliament inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन से एक दिन पहले प्रधानमंत्री से अधीनम ने भेंट की, सेंगोल सौंपा

पीएम नरेन्द्र मोदी के नए संसद भवन का उद्घाटन से एक दिन पहले उनके आवास पर अधीनम (पुजारियों) ने मुलाकात की. इस दौरान मंत्रोच्चारण के बीच पीएम को पुजारियों ने 'सेंगोल (राजदंड)' सहित विशेष उपहार दिए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत की महान परंपरा के प्रतीक ‘सेंगोल’ को नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा. आजादी के बाद 'सेंगोल' को उचित सम्मान मिलता तो अच्छा था, लेकिन प्रयागराज में उसे छड़ी के रूप में प्रदर्शित किया गया.

Adheenam Seers handover Sengol to PM Modi
प्रधानमंत्री से अधीनम ने भेंट की

By

Published : May 27, 2023, 8:52 PM IST

Updated : May 27, 2023, 10:46 PM IST

देखें वीडियो

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने से एक दिन पहले शनिवार को अपने आवास पर अधीनम (पुजारियों) से मिले और उनका आशीर्वाद लिया. तमिलनाडु से दिल्ली आए अधीनम ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें 'सेंगोल (राजदंड)' सहित विशेष उपहार दिए. मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया और उनका अभिनंदन किया. कई विपक्षी दलों द्वारा कार्यक्रम का बहिष्कार करने के बीच प्रधानमंत्री रविवार को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि नया संसद भवन प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करेगा. उन्होंने नए परिसर का वीडियो भी साझा किया था.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा किसत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में 1947 में तिरुवदुतुराई अधीनम द्वारा विशेष 'सेंगोल' बनाया गया था. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु हर युग में भारतीय राष्ट्रवाद का केंद्र रहा है.बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत की स्वतंत्रता में तमिलनाडु के लोगों के योगदान को वह महत्व नहीं दिया गया जिसके वे हकदार थे. पीएम ने कहा कि सेंगोल 1947 में न केवल सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बना, बल्कि पूर्व-औपनिवेशिक काल के गौरवशाली भारत को उसके भविष्य से भी जोड़ा. मुझे खुशी है कि भारत की महान परंपरा के प्रतीक ‘सेंगोल’ को नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा. आजादी के बाद 'सेंगोल' को उचित सम्मान मिलता तो अच्छा था, लेकिन प्रयागराज में उसे छड़ी के रूप में प्रदर्शित किया गया.

बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. उद्घाटन समारोह में कई प्रख्यात हस्तियां शामिल होंगी. पुलिस ने पहले ही एक यातायात परामर्श जारी करके कहा है कि नयी दिल्ली जिले को इस अवधि के लिए नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. नया संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित है. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है.

करीब 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जबकि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने रविवार को नये संसद भवन के सामने एक विरोध सभा आयोजित करने की धमकी दी है. प्रदर्शनकारी पहलवान सात महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि पहलवानों की ओर से घोषित 'महिला महापंचायत' के लिए अनुमति नहीं दी गई है. पहलवान संसद परिसर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद भवन के पास पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं, लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया. अधिकारी ने कहा कि मध्य दिल्ली में पुलिस पिकेट स्थापित किए जा रहे हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत रविवार सुबह हवन और सर्व धर्म प्रार्थना से होगी और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में लगभग 25 दलों के प्रतिनिधियों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों सहित कई गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें -New Parliament building : नए संसद भवन के उद्घाटन में 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 27, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details