नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने से एक दिन पहले शनिवार को अपने आवास पर अधीनम (पुजारियों) से मिले और उनका आशीर्वाद लिया. तमिलनाडु से दिल्ली आए अधीनम ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें 'सेंगोल (राजदंड)' सहित विशेष उपहार दिए. मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया और उनका अभिनंदन किया. कई विपक्षी दलों द्वारा कार्यक्रम का बहिष्कार करने के बीच प्रधानमंत्री रविवार को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि नया संसद भवन प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करेगा. उन्होंने नए परिसर का वीडियो भी साझा किया था.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा किसत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में 1947 में तिरुवदुतुराई अधीनम द्वारा विशेष 'सेंगोल' बनाया गया था. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु हर युग में भारतीय राष्ट्रवाद का केंद्र रहा है.बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत की स्वतंत्रता में तमिलनाडु के लोगों के योगदान को वह महत्व नहीं दिया गया जिसके वे हकदार थे. पीएम ने कहा कि सेंगोल 1947 में न केवल सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बना, बल्कि पूर्व-औपनिवेशिक काल के गौरवशाली भारत को उसके भविष्य से भी जोड़ा. मुझे खुशी है कि भारत की महान परंपरा के प्रतीक ‘सेंगोल’ को नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा. आजादी के बाद 'सेंगोल' को उचित सम्मान मिलता तो अच्छा था, लेकिन प्रयागराज में उसे छड़ी के रूप में प्रदर्शित किया गया.
बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. उद्घाटन समारोह में कई प्रख्यात हस्तियां शामिल होंगी. पुलिस ने पहले ही एक यातायात परामर्श जारी करके कहा है कि नयी दिल्ली जिले को इस अवधि के लिए नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. नया संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित है. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है.