पुलवामा:जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14, फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले का आज चौथी बरसी है. इस मौके पर कश्मीर जोन के एडीजी बीएसएफ विजय कुमार ने कहा कि हमले में शामिल 19 आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सेना की कार्रवाई में 8 आतंकी मारे गए और 7 को पकड़ लिया गया. पकड़े आतंकियों में 3 पाकिस्तानियों सहित 4 अभी तक जीवित हैं.
एडीजी कुमार ने 2019 में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद मीडिया से वार्ता में कहा कि सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद और उनके लगभग सभी शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि जैश कमांडर मूसा सुलेमानी कुलगाम में सक्रिय है, जिसको पड़कने के प्रयास जारी हैं.
उन्होंने कहा, 'वर्तमान में, जैश के पास केवल सात या आठ स्थानीय और पांच छह सक्रिय पाकिस्तानी हैं, जिनमें मूसा सुलेमानी भी शामिल है, जो कुलगाम जिले में छिपा हुआ है'. सुरक्षा बल लगातार उसको पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं.