कोलकाता :पीएम मोदी ने नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक कोलकाता मेट्रो रेलवे के विस्तार का उद्घाटन किया. मंच रेल परियोजना का था, लेकिन यहां से पीएम मोदी ने ममता सरकार पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी का भाषण भवन, धन, पानी और वोट पर केंद्रित रहा.
बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय पर बयान
मोदी ने हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बताया गया है कि जिस मकान में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने वंदे मातरम की रचना की थी, वह जर्जर स्थिति में है, जिस व्यक्ति ने गुलामी के कारण व्याप्त निराशा के बीच आजादी के संघर्ष में नया प्राण फूंकने का काम किया उनके मकान की उपेक्षा की गई. यह बंगाल के गौरव का अनादर है.
जल पर पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पानी को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 1,700 करोड़ रुपये से ज्यादा टीएमसी सरकार को दिए हैं. लेकिन इसमें से सिर्फ 609 करोड़ रु ही यहां की सरकार ने खर्च किये हैं. ममता सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के डेढ़ से पौने दो करोड़ में से सिर्फ दो लाख घरों में ही नल से जल आता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुगली जिले के सहानुज में रैली को संबोधित करते हुए 'बंगाल इस बार अपनी खुद की लड़की चाहता है ' नारे का मजाक उड़ाया . प्रधानमंत्री ने कहा, 'क्या वे लड़कियां बंगाल की अपनी लड़कियां नहीं हैं, जो पानी मांग रही हैं. राज्य सरकार के लिए बिल्कुल दया नहीं होनी चाहिए, जिन्होंने बंगाल की लड़कियों के साथ अन्याय किया है.
किसानों पर पीएम मोदी का बयान