दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविशील्ड को नहीं मिली EU से हरी झंडी, पूनावाला ने कहा- डिप्लोमैटिक स्तर पर करेंगे चर्चा

सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ( (Adar Poonawala) ने भारतीयों को भरोसा दिलाया है कि यूरोप यात्रा की चाह रखने वाले भारतीयों के लिए जल्द ही नियामक और कूटनीतिक स्तर पर चर्चा करेंगे.

अदार पूनावाला
अदार पूनावाला

By

Published : Jun 28, 2021, 11:59 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 12:50 PM IST

नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कोविशील्ड का टीका लगवाने वाले भारतीयों को यूरोपीय संघ की यात्रा के दौरान आ रही समस्या का मसला यूरोपीय संघ के उच्चतम स्तर पर उठाया है और इसके जल्द ही समाधान की उम्मीद है.

कोविशील्ड वैक्सीन का विकास ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका ने किया है और इसे पुणे स्थित वैक्सीन विनिर्माता द्वारा भारत में बनाया जा रहा है.

पूनावाला ने ट्वीट किया, मुझे पता चला कि कोविशील्ड लेने वाले बहुत से भारतीयों को यूरोपीय संघ की यात्रा को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैंने इसे उच्चतम स्तर पर उठाया है और उम्मीद है कि इस मामले को जल्द ही नियामकों और राजनयिक स्तर पर हल कर लिया जाएगा.

यूरोपीय संघ (ईयू) ने अब तक एस्ट्राजेनेका, ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित वैक्सजेवरिया को ही मान्यता दी है.

यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी द्वारा अनुमोदित अन्य टीके बायोएनटेक-फाइजर, मॉडर्ना और जेनसेन (जॉनसन एंड जॉनसन) हैं.

ये भी पढे़ं : कोरोना टीकाकरण में अमेरिका से आगे निकला भारत

Last Updated : Jun 28, 2021, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details