दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Adani Group Crisis: कांग्रेस ने पूछा, 'क्या विनोद अडाणी मामले की भी नहीं करेंगे जांच'

अडाणी समूह को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार को घेरा है और सवाल किया है कि अडाणी ग्रुप से जुड़ा मामला भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के लायक है या नहीं.

Senior Congress leader Jairam Ramesh
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश

By

Published : Feb 19, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 4:37 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या उद्योगपति गौतम अडाणी के भाई विनोद अडाणी से जुड़ा मामला भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के लायक नहीं है, जबकि वह इस कारोबारी समूह से जुड़े वित्तीय लेन-देन के केंद्रबिंदु में रहे हैं. पार्टी की 'हम अडाणी के हैं कौन' श्रृंखला के तहत पिछले कुछ दिनों की तरह रविवार को भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कुछ सवाल किए.

उन्होंने कहा कि अडाणी समूह ने गत 29 जनवरी को कहा कि विनोद अडाणी की अडाणी समूह की किसी सूचीबद्ध इकाई अथवा उसके स्वामित्व वाली कंपनी में प्रबंधकीय भूमिका नहीं है और रोजमर्रा के काम में उनका कोई दखल नहीं है. अडाणी समूह के इस दावे के बावजूद इस कारोबारी समूह ने बार-बार पब्लिक फाइलिंग में यह जानकारी दी कि विनोद अडाणी इस समूह का अभिन्न हिस्सा हैं. साल 2020 में बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दायर एक दस्तावेज में ऐसी ही जानकारी दी गई.

जयराम रमेश ने सवाल किया कि आपके (प्रधानमंत्री) मित्र निवेशकों और जनता से इस तरह खुलकर झूठ क्यों बोल रहे हैं? क्या आपने अपने पूंजीपति मित्रों के खिलाफ जांच में उन एजेंसियों का इस्तेमाल किया, जिन्हें आपने राजनीतिक दलों, मीडिया और आपकी बात नहीं मानने वाले कारोबारियों के पीछे छोड़ रखा है? क्या यह हास्यास्पद नहीं है कि अडाणी समूह ने खुद को विनोद अडाणी से अलग कर लिया?

पढ़ें:Loan on Adani Group: अडाणी ग्रुप पर कितना कर्ज, इसे चुकाने के लिए क्या कर रहा समूह, जानें यहां

रमेश ने फोर्ब्स पत्रिका की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह सवाल किया कि क्या यह मामला सेबी और ईडी द्वारा जांच के लायक नहीं है? उल्लेखनीय है कि अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को खारिज किया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 19, 2023, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details