बिलासपुर:अपने बयानो को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने संघ को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मंगलवार को बिलासपुर में आयोजित सोशल मीडिया मीट में अपने संबोधन के दौरान कंगना रनौत ने कहा है कि आरएसएस ने देश को संगठित करने का कार्य किया है. स्थापना से लेकर आज तक इस संगठन ने सनातन की चेतना लोगों के अंदर जगाई. कंगना ने कहा कि इस संगठन की ओर से तैयार किए लोगों ने जब देश को संभाला तो जो काम 70 साल में नहीं हुए वह मात्र आठ से दस साल में हो गए.
कंगना ने कहा कि आरएसएस के प्रति उनकी उत्सुकता बहुत पहले से रही है. मेरी क्रांतिकारी विचारधारा कहीं न कहीं आरएसएस से मिलती है. बचपन में मुझे आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन बाद में इसके बारे में जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के इन्फ्लुएंसर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं.
'मेरी क्रांतिकारी विचारधारा कहीं न कहीं आरएसएस से मिलती है. बचपन में मुझे आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन बाद में इसके बारे में जानने का मौका मिल. आरएसएस ने देश को संगठित करने का कार्य किया है. संगठन की ओर से तैयार किए लोगों ने जब देश को संभाला तो जो काम 70 साल में नहीं हुए वो मात्र आठ से दस साल में हो गए.' :- कंगना रनौत, बॉलीवुड अभिनेत्री