दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री अर्चना गौतम की पिटाई को कांग्रेस नेताओं ने बताया नौटंकी, कहा- सस्ती लोकप्रियता का स्टंट

दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में अभिनेत्री अर्चना गौतम (Actress Archana Gautam) और उनके पिता के साथ हुई मारपीट को कांग्रेस नेताओं ने पार्टी पर कीचड़ उछालने का काम बताया है. नेताओं ने कहा कि अभिनेत्री को जून माह में ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 7:29 AM IST

मेरठःबिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री अर्चना गौतम (Actress Archana Gautam) और उनके पिता के साथ दिल्ली में हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अभिनेत्री के खिलाफ अब कांग्रेस भी उतर आई है. कांग्रेस नेताओं ने मारपीट के मामले से पल्ला झाड़ते हुए बताया कि अर्चना गौतम को जून माह में ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. कांग्रेस पार्टी ने अभिनेत्री और उनके परिवार पर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए नेताओं की बेइज्जती करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता ने ये कहा.

कांग्रेस दफ्तर में मारपीट
बता दें कि अभिनेत्री अर्चना गौतम अपने पिता के साथ 2021 में कांग्रेस पार्टी में में शामिल हुई थी. वह कांग्रेस के टिकट पर मेरठ के हस्तिनापुर से विधानसभा का चुनाव भी 20 लड़ चुकी हैं. 29 सितंबर को वह अपने पिता के साथ दिल्ली में अखिल भारतीय कमेटी के कार्यालय पहुंची थी. उनका आरोप है कि जहां उन्हें पार्टी कार्यालय में जाने की अनुमति नहीं दी गई. विरोध करने पर कार्यालय में ही उनके साथ बदसलूकी की गई थी. इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी भी अभिनेत्री के खिलाफ उतर आई है.

सस्ती लोकप्रियता पाने का स्टंट
कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगी जाटव की तरफ से शुक्रवार को मेरठ जिला कार्यालय कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस वार्ता बुलाई गई. मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री अर्चना गौतम और उनके पिता की पिटाई को सस्ती लोकप्रियता पाने का स्टंट बताया. उन्होंने कहा कि अर्चना गौतम यह सब नाटक करती हैं. अभिनेत्री और उनके परिवार की तरफ से कांग्रेस पार्टी पर कीचड़ उछालने का काम किया जा रहा है. जबकि पार्टी ने उन्हें टिकट देकर हस्तिनापुर से चुनाव भी लड़वाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेत्री अर्चना गौतम काफी समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थी. इस वजह से कांग्रेस पार्टी द्वारा अर्चना गौतम को जून माह में ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.


कांग्रेस नेताओं पर लगाया था गंभीर आरोप
जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने अभिनेत्री पर आरोप लगाया कि अर्चना गौतम को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से अनुशासन समिति की तरफ से काफी पहले नोटिस दिया गया था. नोटिस का कोई जवाब अर्चना गौतम की तरफ से नहीं दिया गया था. इसके साथ ही आरोप है कि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए अधिवेशन में पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे. जो कि बेबुनियाद थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभिनेत्री और उनके पिता को लगता है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं पर कीचड उछालने से उन्हें लोकप्रियता मिल जाएगी. इसके बाद मुंबई या दिल्ली में फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काम मिल जाएगा.


कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है तो वह कांग्रेस पार्टी के दफ्तर क्यों गई थी. इसके साथ ही वह और उनके पिता का 10 से 12 लोगों के साथ पार्टी कार्यालय आने की क्या आवश्यकता थी. उन्होंने अपने ही लोगों से आपस में षड्यंत्र कर मारपीट करने का नाटक रचा है जबकि वह कांग्रेस पार्टी का अहसान भूल चुकी हैं. पार्टी ने उनके भाई का कैंसर का इलाज तक करवाया है. इसके साथ ही पार्टी ने अर्चना गौतम को चुनाव में आर्थिक सहयोग देकर चुनाव लड़वाया. चुनाव में अभिनेत्री ने कोई पैसा नहीं खर्च किया था. अब अर्चना गौतम जानबूझकर कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम कर रही हैं.


यह भी पढ़ें- WATCH: 'बिग बॉस 16' फेम अर्चना गौतम संग मारपीट, मॉडल के पिता को भी नहीं छोड़ा, जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें- बिग बॉस फेम अर्चना गौतम के पिता बोले- बेटी की जान को खतरा, लोग पीटते रहे, कोई बचाने नहीं आया

ABOUT THE AUTHOR

...view details