लखनऊ : फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने झांसी के एक बच्चे के दिल की जन्मजात बीमारी के इलाज का जिम्मा उठाया है. दरअसल, झांसी की रहने वाली सुष्मिता गुप्ता ने ट्विटर पर एक बच्चे की बीमारी का जिक्र करते हुए सोनू सूद से मदद मांगी थी. इसके बाद सोनू सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वे बच्चे के इलाज कराएंगे.
दरअसल, जिले के नन्दनपुरा के रहने वाले नसीम के तीन वर्षीय बच्चे अहमद के दिल की बीमारी के इलाज का खर्चा परिवार के लोग वहन नहीं कर पा रहे थे. नसीम मजदूरी का काम करता है और किसी तरह परिवार गुजर बसर करता है. नसीम ने बच्चे के इलाज के लिए 'उम्मीद रोशनी के नाम' की संस्था से मदद मांगी.
संस्था की सदस्य और शिक्षिका सुष्मिता गुप्ता ने बच्चे की तस्वीर और डॉक्टर के सलाह से जुड़े कागज 20 मार्च को ट्विटर पर शेयर कर सोनू सूद से मदद मांगी थी. गुरुवार यानी एक अप्रैल को सोनू सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि इस बच्चे के इलाज की व्यवस्था हो गई है.