दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम को टैग कर बोले अभिनेता सिद्धार्थ, 'चुप नहीं रहूंगा, कोशिश करते रहिए' - सिद्धार्थ को मिले धमकी भरे संदेश

फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ ने गुरुवार को बताया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकी भरे संदेश मिल रहा है.

अभिनेता सिद्धार्थ को मिल धमकी भरे संदेश, तमिलनाडु भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
अभिनेता सिद्धार्थ को मिल धमकी भरे संदेश, तमिलनाडु भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

By

Published : Apr 29, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 7:38 AM IST

हैदराबाद :फिल्म रंग दे बसंती से चर्चा में आए अभिनेता सिद्धार्थ ने कहा कि उनके और उनके परिवार को धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में उन्हें 500 से अधिक धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए हैं.

सिद्धार्थ ने गुरुवार को ट्वीट कर आरोप लगाया कि तमिलनाडु भाजपा के सदस्यों द्वारा उनका नंबर लीक कर दिया है, जिसके बाद 24 घंटे में उन्हें और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार, बलात्कार और जान से मारने की धमकी भरे 500 से अधिक कॉल आ चुके हैं.

सिद्धार्थ ने कहा कि सभी नंबर सुरक्षित रखे गए हैं, जिसे पुलिस को सौंपा जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को टैग कर कहा कि मैं चुप नहीं रहूंगा. कोशिश करते रहिए.

सिद्धार्थ ने एक और ट्वीट में वह स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें एक फेसबुक पोस्ट पर उनका नंबर लीक किया गया था.

सिद्धार्थ लंबे समय से सरकार और व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें :पश्चिम बंगाल चुनाव : केंद्रीय बलों ने पत्रकारों पर बरसाई लाठी

Last Updated : Apr 30, 2021, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details