दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Prahlad Joshi on rahul : प्रह्लाद जोशी बोले-राहुल के खिलाफ इस बार कार्रवाई होगी

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. राहुल ने कई आरोप लगाए थे, लेकिन सबूत नहीं दिए. इसे लेकर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने नोटिस भेजा है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि 'असंसदीय टिप्पणी' के लिए राहुल पर कार्रवाई होगी (Contempt Notice On PM Remarks).

Prahlad Joshi on rahul
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

By

Published : Feb 13, 2023, 3:28 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) ने सोमवार को कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में 'असंसदीय टिप्पणी' करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को भेजे गए नोटिस पर इस बार कार्रवाई की जाएगी (Contempt Notice On PM Remarks).

जोशी ने कहा, 'भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को पीएम मोदी के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए नोटिस भेजा है. उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उसके लिए कोई सबूत नहीं दिए हैं. मैं इस देश की जनता के प्रति जवाबदेह हूं. इस बार इस नोटिस पर कार्रवाई की जाएगी.'

8 फरवरी को दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस सांसद के बयान भ्रामक, अपमानजनक, अभद्र, असंसदीय, अशोभनीय और सदन और प्रधानमंत्री की गरिमा के लिए अपमानजनक प्रकृति के थे.

उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी ने सदन में यह बयान देने के बावजूद कि वे दस्तावेजी साक्ष्य प्रदान करेंगे, अपने बयानों के समर्थन में कोई विधिवत प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं.'

दुबे ने कहा कि कांग्रेस सांसद का बयान किसी भी दस्तावेजी साक्ष्य के अभाव में सदन को गुमराह करने वाला है और प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर भी सवाल उठाता है. दुबे ने कहा कि 'यह आचरण सदन की अवमानना ​​​​का स्पष्ट मामला होने के अलावा सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना ​​के लिए तत्काल कार्रवाई करें.'

मंगलवार को राहुल ने अडाणी समूह को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का जिक्र किया. साथ ही पीएम मोदी और अडाणी की नजदीकियों को लेकर पीएम पर निशाना साधा था.

उन्होंने आरोप लगाया कि अरबपति उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए कुछ क्षेत्रों में 'नियम बदले गए.' दरअसल राहुल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान बोल रहे थे. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी के गौतम अडाणी के साथ कथित संबंध कई साल पहले शुरू हुए थे जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि 'रियल मैजिक' की शुरुआत 2014 के बाद हुई जब बिजनेसमैन ग्लोबल रिच लिस्ट में 609वें से दूसरे नंबर पर पहुंचा.

राहुल ने लोकसभा में कहा कि 'यह संबंध कई साल पहले शुरू हुआ था जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे... एक व्यक्ति पीएम मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था, वह पीएम के प्रति वफादार था और उसने 'पुनरुत्थान गुजरात' के विचार के निर्माण में मोदी की मदद की. असली जादू तब शुरू हुआ जब 2014 में पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे.'

भाजपा ने निचले सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह राहुल के आरोपों का विरोध किया. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और कांग्रेस का पूरा तंत्र डील और कमीशन के दोहरे स्तंभों पर आधारित है.

पढ़ें- Contempt Notice On PM Remarks : लोस सचिवालय ने मोदी पर टिप्पणी संबंधी नोटिस पर राहुल गांधी से 15 फरवरी तक जवाब मांगा

(ANI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details