नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) ने सोमवार को कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में 'असंसदीय टिप्पणी' करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को भेजे गए नोटिस पर इस बार कार्रवाई की जाएगी (Contempt Notice On PM Remarks).
जोशी ने कहा, 'भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को पीएम मोदी के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए नोटिस भेजा है. उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उसके लिए कोई सबूत नहीं दिए हैं. मैं इस देश की जनता के प्रति जवाबदेह हूं. इस बार इस नोटिस पर कार्रवाई की जाएगी.'
8 फरवरी को दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस सांसद के बयान भ्रामक, अपमानजनक, अभद्र, असंसदीय, अशोभनीय और सदन और प्रधानमंत्री की गरिमा के लिए अपमानजनक प्रकृति के थे.
उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी ने सदन में यह बयान देने के बावजूद कि वे दस्तावेजी साक्ष्य प्रदान करेंगे, अपने बयानों के समर्थन में कोई विधिवत प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं.'
दुबे ने कहा कि कांग्रेस सांसद का बयान किसी भी दस्तावेजी साक्ष्य के अभाव में सदन को गुमराह करने वाला है और प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर भी सवाल उठाता है. दुबे ने कहा कि 'यह आचरण सदन की अवमानना का स्पष्ट मामला होने के अलावा सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना के लिए तत्काल कार्रवाई करें.'