दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : सुनील पाल ने डॉक्टर्स को कहे अपशब्द, एम्स RDA ने की कार्रवाई की मांग

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच देश भर के डॉक्टर्स जान जोखिम में डालकर कोरोना के मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं. इसी बीच हास्य कलाकार सुनील पाल ने वायरल हो रहे एक वीडियो में डॉक्टर्स के खिलाफ अपशब्द कहे गए हैं. इससे आहत डॉक्टर्स ने सुनील पाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सुनील पाल ने
सुनील पाल ने

By

Published : Apr 21, 2021, 6:01 PM IST

नई दिल्लीःहास्य कलाकार सुनील पाल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने डॉक्टरों के बारे में कई गलत बातें कहीं हैं. इसके खिलाफ सभी डॉक्टर लामबंद हो रहे हैं. उन्होंने देश के गृह मंत्री से महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.

एम्स RDA ने सख्त कार्रवाई की मांग

सुनील पाल के वीडियो में डॉक्टर के लिए कहे गए अपशब्दों के लिए एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने गृहमंत्री को एक पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि एक दिन पहले हास्य कलाकार सुनील पाल का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें देशभर के डॉक्टर्स के खिलाफ काफी अपशब्द कहे गए हैं. डॉक्टर्स को शैतान की औलाद और अंगों का तस्कर कहा गया है.

अपशब्द कहना उचित नहीं

देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. डॉक्टर जान की परवाह किए बगैर कोरोना मरीजों की सेवा करने में लगे हुए हैं. देश भर के स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर्स इस लड़ाई में देश को बचाने में जुटे हैं. ऐसे समय में डॉक्टर्स का मनोबल बढ़ाने की बजाय, उनके लिए शैतान और मानव अंगों के तस्कर जैसे अपशब्द कहकर, हतोत्साहित करना उचित नहीं है. यह घोर निंदनीय है.

गृहमंत्री से की सख्त कार्रवाई की मांग

डॉ. अमनदीप सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर डॉक्टर्स के खिलाफ अपशब्द कहने वाले सुनील पाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि सुनील पाल जैसे दूसरे लोगों को सबक मिल सके, जो डॉक्टर्स के खिलाफ गलत शब्दों का दुष्प्रचार करते हैं. सुनील पाल वीडियो में दावा कर रहे हैं कि देश के 90 पर्सेंट डॉक्टर्स शैतान और फ्रॉड हैं. सुनील पाल का यह वीडियो मरीजों और उनके परिजनों को भड़का सकता है. उनके साथ लोग हिंसक हो सकते हैं.

पढ़ें -कोरोना वॉरियर्स को राहत, एक साल के लिए बढ़ी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना

सुनील पाल ने वीडियो में कहीं ये बातें

सुनील पाल ने वीडियो में कहा कि 90 फ़ीसदी डॉक्टर भगवान का नहीं, बल्कि शैतान का रूप होते हैं. उन्होंने डॉक्टर के लिए शैतान और फ्रॉड जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने सरकार से आग्रह किया था कि अस्पताल के जिन वार्ड में कोरोना के मरीजों को रखा जा रहा है. वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि डॉक्टर्स की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को पता चल सके. सुनील पाल ने वीडियो में दावा किया था कि कोरोना के मरीजों को डॉक्टर इतना परेशान कर देते हैं कि कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो जाती है.

दूसरा वीडियो अपलोड कर 90 फीसदी डॉक्टर्स को बताया अच्छा

डॉक्टर्स के विरोध के बाद सुनील पाल ने एक दूसरा वीडियो अपलोड किया. इसमें उन्होंने 90 फीसदी डॉक्टर को अच्छा और सिर्फ 10 प्रतिशत डॉक्टर को खराब बताया है. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से मिल रही धमकी का भी जिक्र किया. उन्होंने गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से विनती करते हुए कहा कि अगर अभिव्यक्ति की आजादी के तहत कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है, तो वह आगे से कुछ भी नहीं कहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details