हरिद्वारः किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की सोशल मीडिया में कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन फोटोज पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं. वहीं, फोटो वायरल होने के बाद किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपनी सफाई दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जिस किसी को भी उनकी जिंदगी के बारे में जानना है, वो उनकी किताब पढ़कर सब कुछ जान सकता है.
आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का कहना है कि उनके जीवन से जुड़े सभी पुराने फोटो इंटरनेट पर मौजूद हैं. उन्होंने कभी इन तस्वीरों को मिटाने की कोशिश नहीं की. वो भी सत्य था और यह भी सत्य है. आगे की जिंदगी भी सत्य ही रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनका कार्य है, आगे बढ़ना और वह हमेशा आगे बढ़ती रहेंगी. इस तरह के नकारात्मक कार्य को सकारात्मक के रूप में देखेंगी.