नई दिल्ली/नोएडा:ईमेल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. इस मामले में नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी थी. अब इस माले में मामले में एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. कुछ हद तक ईमेल करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है और जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी द्वारा लखनऊ से ईमेल के माध्यम से धमकी देने का काम किया गया था.
पीएम और सीएम को धमकी देने वाले की हुई पहचान:एक निजी न्यूज चैनल के ऑफिस में ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी देने वाले आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है. बताया जाता है कि आरोपी बिहार के बक्सर जनपद का रहने वाला है. जो नाबालिक है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसने बिहार के मुख्यमंत्री को भी पूर्व में इस तरह की धमकी ई-मेल के द्वारा दी थी. पुलिस अधिकारी उसकी जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रहे हैं. बता दें कि आरोपी का ईमेल आईडी कार्तिक सिंह (singhkartik78107@gmail.com) के नाम पर है. इस मामले में थाना सेक्टर 20 में धारा 152A (1) (b), 505 (1)(b), 506, 507 आईपीसी औऱ 66D आईटी एक्ट में FIR दर्ज की गई है.