दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी: कचरे में डालकर ले जा रहा था मोदी-योगी की फोटो, बर्खास्त सफाईकर्मी की सेवाएं बहाल

पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के मथुरा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक सफाई कर्मचारी पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो कचरे में डालकर ले जा रहा था. इस मामले में नगर निगम ने 16 जुलाई को उसकी सेवाएं समाप्त कर दी थीं, लेकिन कर्मचारी संघ के विरोध के बाद अब उसकी सेवाएं 19 जुलाई को बहाल कर दी गयीं.

ईटीवी भारत
कचरे में डालकर ले जा रहा था मोदी-योगी की फो

By

Published : Jul 20, 2022, 12:07 PM IST

मथुरा: पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो कचरे में डालकर ले जाने के मामले में आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई हुई था. इस मामले में 16 जुलाई को मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने सफाई कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया था. इस कार्रवाई को लेकर कर्मचारी संघ ने विरोध जताया था. 19 जुलाई इस इस सफाई कर्मचारी की सेवाएं फिर से बहाल कर दी गयीं और बर्खास्तगी का आदेश निरस्त कर दिया गया. पिछले सप्ताह इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि राजस्थान के अलवर जिले से आए श्रद्धालुओं ने कचरे में देश-प्रदेश के नेताओं की फोटो देखकर हंगामा काट दिया था और उन्होंने ही इस वीडियो को वायरल किया था. इसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया था.

बर्खास्त सफाईकर्मी की सेवाएं बहाल की गयीं


मामले में अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है. सुभाष इंटर कॉलेज के पास सफाईकर्मी बॉबी कचरा इकट्ठा कर रहा था. भूलवश उसने ठेले में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का फोटो डाल दिया. स्थानीय लोगों की तरफ से टोका गया तब उस सफाईकर्मी को पता चला कि वो पीएम और सीएम की तस्वीर हैं. सफाईकर्मी ने उन तस्वीरों को तत्काल कचरे से हटा दिया था.

यह भी पढ़ें-योगी मोदी की फोटो कचरे में डाल कर ले जा रहा था नगर निगम कर्मचारी, वीडियो वायरल

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इस लापरवाही के लिए सफाईकर्मी पर कार्रवाई की गई है. आरोपी सफाईकर्मी की सेवाएं 16 जुलाई को समाप्त कर थीं. उन्होंने कहा था कि वो इस मामले की कड़ी निंदा करते हैं. किसी भी नगर निगम कर्मचारी की इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 19 जुलाई को इस सफाईकर्मचारी की बर्खास्तगी का आदेश रद्द कर दिया गया और उसकी सेवाएं बहाल कर दी गयीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details