मथुरा: पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो कचरे में डालकर ले जाने के मामले में आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई हुई था. इस मामले में 16 जुलाई को मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने सफाई कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया था. इस कार्रवाई को लेकर कर्मचारी संघ ने विरोध जताया था. 19 जुलाई इस इस सफाई कर्मचारी की सेवाएं फिर से बहाल कर दी गयीं और बर्खास्तगी का आदेश निरस्त कर दिया गया. पिछले सप्ताह इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि राजस्थान के अलवर जिले से आए श्रद्धालुओं ने कचरे में देश-प्रदेश के नेताओं की फोटो देखकर हंगामा काट दिया था और उन्होंने ही इस वीडियो को वायरल किया था. इसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया था.
मामले में अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है. सुभाष इंटर कॉलेज के पास सफाईकर्मी बॉबी कचरा इकट्ठा कर रहा था. भूलवश उसने ठेले में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का फोटो डाल दिया. स्थानीय लोगों की तरफ से टोका गया तब उस सफाईकर्मी को पता चला कि वो पीएम और सीएम की तस्वीर हैं. सफाईकर्मी ने उन तस्वीरों को तत्काल कचरे से हटा दिया था.