दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Firing in Mumbai Jaipur Express: आरोपी RPF जवान के ताऊ बोले-मानसिक रूप से बीमार था, अफसरों को हथियार नहीं देना चाहिए - मुंबई जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग

मुंबई जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग (Firing in Mumbai Jaipur Express) के आरोपी RPF जवान के ताऊ का कहना है कि भतीजे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसी स्थिति में अफसरों को उसे हथियार नहीं देना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 3:26 PM IST

हाथरस:मुंबई जयपुर एक्सप्रेस में आरपीएफ जवान चेतन ने फायरिंग कर चार लोगों की हत्या कर दी. चेतन हाथरस जिले के गांव मीतई का मूल निवासी है. चेतन के ताऊ भगवान सिंह का कहना है कि चेतन इन दिनों मानसिक रूप से बीमार था. वह उल्टी-सीधी ड्यूटी लगाए जाने से बेहद परेशान था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब वह मेंटली डिस्टर्ब था तो उसे इतना बड़ा हथियार नहीं देना चाहिए था.

आरोपी RPF जवान के ताऊ यह बोले.
मुंबई जयपुर एक्सप्रेस में 4 लोगों की हत्या के आरोपी आरपीएफ जवान चेतन सिंह के ताऊ भगवान सिंह ने बताया कि वह मानसिक रूप से डिस्टर्ब था. साथ ही बार-बार जगह-जगह ट्रांसफर होने से और परेशान हो गया था. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उसने बताया था कि ताऊजी मेरा फिर से ट्रांसफर कर दिया है. मैंने कहा कि नौकरी तो करनी ही पड़ेगी, नौकरी पर रहना ही पड़ेगा. हमने बहुत समझाया था लेकिन उसने बताया कि यहां के स्टाफ से कुछ टेंशन चल रही थी, ड्यूटी भी उल्टी-सीधी लगा देते थे. उसे मानसिक रूप से परेशान करते रहते थे. कोई एसआई है उससे उसकी टेंशन चल ही रही थी.ये भी पढ़ेंः Mumbai Train Firing: आरोपी जवान को 3 बजे कोर्ट में किया जाएगा पेश


भगवान सिंह ने कहा कि चेतन ने गलत कदम उठाया है. इस तरह के काम नहीं उठाने चाहिए थे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे यहां इस प्रवृत्ति की औलाद जाने कहां से पैदा हो गई. चेतन के ताऊ ने यह भी कहा कि अफसरों ने भी यह नहीं देखा कि यह मानसिक रूप से ठीक नहीं है तो उसे हथियार नहीं देना चाहिए था. अधिकारियों को तो पता चल जाता है कि यह डिस्टर्ब चल रहा है तो इतना बड़ा हथियार उसे क्यों दिया.

उन्होंने बताया है कि चेतन के पिता आरपीएफ में रतलाम में नौकरी करते थे. 2007 में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद 2009 में चेतन को नौकरी मिली थी. चेतन के एक बेटा और एक बेटी है जो अपनी मां के साथ मथुरा में रहते हैं.

बता दें कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे जयपुर एक्सप्रेस (12956) के कोच नंबर B-5 में आरपीएफ जवान चेतन और एएसआई तिलकराम दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे तभी कांस्टेबल चेतन ने एएसआई पर अचानक फायरिंग कर दी, जिससे सफर कर रहे यात्रियों में हडकंप मच गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, जब गांव के लोगों को चेतन की इस करतूत की जानकारी हुई थी तो गांव में लोग समूह में बनाकर इसका जिक्र करते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi का बड़ा बयान, ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही, गलती मुस्लिम पक्ष से हुई है

ये भी पढे़ंः AIMIM से चुनाव लड़ चुकी सैय्यद उजमा परवीन ने सीएम योगी को कहा माफिया, मुकदमा दर्ज

Last Updated : Jul 31, 2023, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details