कोट्टयम (केरल) : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के नजदीक विथुरा में वर्ष 1996 में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे बेचने के मामले के मुख्य आरोपी को एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को 24 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने दोषी सुरेश पर 1.09 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
अदालत ने सुरेश को भारतीय दंड संहिता की धारा 344 (10 या उससे अधिक दिनों तक अवैध तरीके से बंधक बनाने), 372 (वेश्यावृत्ति के लिए नाबालिग की बिक्री) सहित विभिन्न धाराओं एवं अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम की धारा- 3(1) और 5(1)(जी)(II) के तहत दोषी ठहराया.
सभी आरोपों के तहत मिली सजाएं साथ-साथ चलेंगी, जिसकी वजह से उसे 10 साल कारावास में रहना होगा. अदालत ने जुर्माना लगाते हुए निर्देश दिया कि यह राशि अगर जारी की जाती है तो यह दुष्कर्म पीड़िता को दी जाए.
अदालत ने आदेश दिया कि राज्य सरकार पीड़ित लड़की को उचित मुआवजा दे और यह राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तय की जाएगी.