दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जहांगीरपुरी हिंसा : दो और आरोपी गिरफ्तार, बांटी थी तलवारें - jahangirpuri violence

जहांगीरपुरी हिंसा को अब करीब 20 दिन होने वाले हैं. जहांगीरपुरी में भी माहौल सामान्य हो रहा है. पुलिस लगातार गिरफ्तारी कर रही है. अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जो जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं. उन दोनों ने हिंसा से पहले तलवारें बांटी थीं.

accused-arrested-in-jahangirpuri-violence-case-in-delhi
accused-arrested-in-jahangirpuri-violence-case-in-delhi

By

Published : May 2, 2022, 8:49 PM IST

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 31 पहुंच गई है. पकड़े गए आरोपियों ने हिंसा से पहले जहांगीरपुरी में लोगों को भड़काते हुए तलवारें बांटी थीं.

जहांगीरपुरी हिंसा को अब करीब 20 दिन होने वाले हैं. जहांगीरपुरी में भी माहौल सामान्य हो रहा है. पुलिस लगातार गिरफ्तारी कर रही है. अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जो जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं. इन पर आरोप है कि इन्होंने हिंसा से पहले लोगों को तलवार बांटी थी, जिससे मामला बड़ा हो सके हिंसक रूप ले सके. पकड़े गए दो आरोपियों में से एक का नाम यूनुस है, दूसरे का नाम सलीम है.

फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है और अभी कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details