रायगढ़: छत्तीसगढ़ में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुडे़ मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस तरह के केसों को रोकने के लिए एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो, National Crime Records Bureau) लगातार काम कर रहा है. यह ब्यूरो राज्य के पुलिस को इस तरह के लोगों की सूचनाएं मुहैया कराता है. जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट को एक्सेस और शेयर करते हैं. इस बार एनसीआरबी ने रायगढ़ पुलिस को इनपुट मुहैया कराने का काम किया था. जिस पर रायगढ़ पुलिस ने छह लोगों की गिरफ्तारी की है.
इन थानों में हुई कार्रवाई: एनसीआरबी की टिप पर रायगढ़ पुलिस ने कोतवाली थाने से 3, कोतरा रोड से 2 और जूटमिट से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सभी 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. चक्रधरनगर, घरघोड़ा और खरसिया इलाके को लेकर भी रायगढ़ पुलिस को टिप मिली है. इन इलाकों में भी कार्रवाई की जाएगी.
आईटी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई: यह कार्रवाई आईटी एक्ट की धारा 67 बी के तहत की गई है. बार बार लोगों को चेतावनी दी जाती है और आगाह किया जाता है कि वो चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट को एक्सेस और शेयर न करें. न ही इस तरह के केंटेंट मोबाइल पर देखें. फिर लोग इस तरह के पोर्नोग्राफी के लत को पकड़ लेते हैं. यही वजह है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. सोशल साइट्स को भी खंगाला जा रहा है. छत्तीसगढ़ पुलिस की साइबर टीम इस ओर काम कर रही है.