पटना : अंडरवर्ल्ड सरगना लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी में इंटरपोल और NIA की भी मदद ली गई है. बता दें कि मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से पटना के कंकड़बाग से दबोचा है.
बागेश्वर बाबा को धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार: बता दें कि आरोपी ने बागेश्वर बाबा को एक फेक ई मेल आईडी से मेल भेजकर 10 लाख रुपए की डिमांड की थी. आरोपी द्वारा ई मेल में ये भी कहा गया था कि अगर उसके रुपयों की डिमांड पूरी नहीं की गई तो वो बागेश्वर बाबा को जान से मार देंगे. इस संबंध में बागेश्वर धाम की ओर से छतरपुर पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
अंडरवर्ल्ड सरगना लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी धमकी : पकड़े जाने वाले शख्स का नाम आकाश कुमार (23 वर्ष) पिता रामधुन शर्मा जो कि बिहार के नालंदा का रहने वाला है. इसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद इंटरपोल की मदद ली गई. आरोपी को पटना के कंकड़बाग में पुलिस ने पकड़लिया और जहां से 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.