दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : अजमेर-जयपुर हाईवे पर ट्रक ने दो ट्रेलर को मारी टक्कर, वाहनों में आग लगने से 5 जिंदा जले

राजस्थान में अजमेर-जयपुर हाईवे पर दूदू के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो ट्रेलर को टक्कर मार दी. इसके बाद तीनों वाहनों में आग (Road Accident in Jaipur) लग गई. हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए.

Road Accident in Jaipur
अजमेर जयपुर हाईवे पर सड़क हादसा

By

Published : Jun 28, 2023, 6:47 PM IST

अजमेर जयपुर हाईवे पर सड़क हादसा.

जयपुर.राजस्थान के जयपुर जिले के दूदू के पास अजमेर-जयपुर हाईवे पर बुधवार सुबह हुए एक भीषण हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए. यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की कैबिन में बैठे चालक, खलासी समेत पांच लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिला. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. ट्रक में बड़ी संख्या में मवेशी भी थे, जिनकी भी झुलसने से मौत हो गई.

दूदू एएसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि दूदू के पास रामनगर मोड़ पर दो ट्रेलर खड़े थे. दोनों के चालक और खलासी पास ही में बैठे चाय पी रहे थे. इस दौरान जयपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रेलरों को टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि तीनों वाहनों में आग लग गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढ़ें. Accident in Rajasthan : ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले

हादसे में इनकी हुई मौत :हादसे में ट्रक की कैबिन में मौजूद चालक, खलासी समेत 5 लोग जिंदा जल गए. मृतकों में हरियाणा के हांसी निवासी पवन (28) पुत्र अमर सिंह, संजय (18) पुत्र जिले सिंह, धर्मवीर (34) पुत्र भालेराम यादव, बिहार के छपड़ा निवासी जनविजय (35) पुत्र देवनंदन और बिजली (26) पुत्र अजीनराम शामिल हैं.

ट्रक मालिक से बात करने पर शिनाख्त :हादसे में पांचों लोग बुरी तरह झुलस चुके थे कि उनकी शिनाख्त तक नहीं हो पा रही थी. ऐसे में पुलिस को उनकी पहचान करने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर ट्रक मालिक का पता लगाया. उससे बात करने के बाद मृतकों की शिनाख्त की गई. इस ट्रक में मवेशी भी भरे थे, वो भी आग में जिंदा जल गए.

कलेक्टर पहुंचे मौके पर, FSL ने जुटाए सबूत :हादसे की जानकारी मिलने पर दूदू थाना पुलिस और दूदू एएसपी दिनेश शर्मा, जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. इस दौरान हाईवे पर एक लेन बंद कर दी गई और दोनों तरफ के वाहनों को दूसरी लेन पर डायवर्ट किया गया. इसके चलते कई बार जाम के हालात भी बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details