हैदराबाद:तेलंगाना के डिंडीगुल में भीषण हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे के दौरान विमान में भारतीय वायुसेना के दो पायलट सवार थे. इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है. ये हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि प्लेन क्रैश होने के बाद उसमे में आग लग गई. वहीं, हैदराबाद IAF की तरफ से दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह घटना तेलंगाना के मेडक जिले के तूप्रान मंडल में हुई है.
दोनों पायलटों की हुई मौत
वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान मेडक जिले के तूप्रान नगरपालिका क्षेत्र के रवेली उपनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे हुई. विमान क्रैश होने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच की, तब पुलिस ने पुष्टि किया कि दुर्घटनाग्रस्त प्रशिक्षण विमान में आग लगने से दो पायलटों की मौत हो गई. हालांकि, IAF ने मौतों की पुष्टि नहीं की थी. वायुसेना के एक अधिकारी ने दोनों पायलटों की मौत का खंडन किया था. साथ ही कहा है कि दोनों पायलट गंभीर रुप से घायल हैं.