दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MLA Vikram Shah Mandavi Injured: बीजापुर में कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी घायल, सीएम भूपेश ने किया ये ट्वीट - कौन हैं विक्रम शाह मंडावी

MLA Vikram Shah Mandavi Injured बीजापुर में कांग्रेस के भरोसा यात्रा में कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी घायल हो गए हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बाइक रैली के दौरान वह हादसे का शिकार हो गए.

MLA Vikram Shah Mandavi Injured
कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी घायल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 6:28 AM IST

कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी घायल

बीजापुर: पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सोमवार को भरोसा यात्रा निकाली. सब जगह कार्यक्रम ठीक से हुआ. लेकिन बीजापुर से एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है. यहां से कांग्रेस के विधायक विक्रम शाह मंडावी बाइक रैली में घायल हो गए. बीजापुर में सोमवार शाम को भरोसे की यात्रा के दौरान दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गई. इस हादसे में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. सीएम भूपेश ने ट्वीट कर विक्रम शाह मंडावी के जल्द ठीक होने की कामना की है.

विक्रम शाह मंडावी को रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी: बीजापुर विधायक को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. विक्रम शाह मंडावी को कंधे में भयानक चोट लगी है. उन्हें रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत बेहद नाजुक है.

बाइक से जाते वक्त हादसा: बीजापुर के भैरमगढ़ में कांग्रेस की भरोसा यात्रा का आयोजन किया गया था. इसे विधायक विक्रम शाह मंडावी लीड कर रहे थे. भैरमगढ़ से कांग्रेस ने बाइक रैली निकाली. इसके बाद वह हादसे का शिकार हो गए. बीजापुर में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कांग्रेस की भरोसा यात्रा को खत्म कर विक्रम शाह मंडावी बाइक से लौट रहे थे. तभी उनकी बाइक बेकाबू होकर दूसरी बाइक से टकरा गई. जिससे वह घायल हो गए.

बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला, गृह मंत्री बोले अभी नक्सली हमले की जानकारी नहीं
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने विधायक विक्रम शाह मंडावी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

कौन हैं विक्रम शाह मंडावी: विक्रम शाह मंडावी बीजापुर से कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने साल 2018 का विधानसभा चुनाव जीता था. उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी के मंत्री महेश गागड़ा को पटखनी दी थी. विक्रम शाह मंडावी बीजापुर के फरसेगढ़ के निवासी हैं. स्कूली पढ़ाई करने के बाद से ही विक्रम शाह मंडावी छात्र राजनीति से जुड़ गए. उसके बाद से वह लगातार राजनीति में आगे बढ़ते रहे. साल 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजापुर से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे.साल 2013 से साल 2018 तक उन्होंने बीजापुर कांग्रेस में अहम भूमिका निभाई. वह बीजापुर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे.

Last Updated : Oct 3, 2023, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details