दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटकः टमटम ऑटो-लॉरी की भिड़ंत में पांच मजदूरों की मौत, तीन घायल - यादगिरि जिला स्थित शाहपुर तालुक

कर्नाटक में भयंकर सड़क दुर्घटना में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना यादगिरि जिला स्थित शाहपुर तालुक अंतर्गत कोल्लुर एम गांव के निकट घटी.

टमटम ऑटो-लॉरी की भिड़ंत
टमटम ऑटो-लॉरी की भिड़ंत

By

Published : Apr 21, 2021, 1:31 PM IST

यादगिरीः कर्नाटक में भयंकर सड़क हादसे में पांच मजदूरों की जान चली गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना यादगिरि जिला स्थित शाहपुर तालुक अंतर्गत कोल्लुर एम गांव के निकट घटी.

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय मुनामुतागी गांव में मजदूरी के लिए सभी आठ लोग टमटम ऑटो से जा रहे थे. ऑटो में यात्रियों की संख्या अधिक थी. ऐसे में कोल्लुर एम गांव के पास यह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही लॉरी से भिड़ गई.

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के सामने का हिस्सा कुचल गया और सड़क के एक किनारे छिटक कर जा गिरा.

पढ़ेंःबेंगलुरु में कोरोना का हाहाकार, अस्पताल और श्मशान के बाहर लंबी कतार

इस हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की खबर पाकर स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये और एम्बुलेंस के जरिये घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

हादसे की शाहपुर पुलिस को खबर दे दी गई थी. लेकिन खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details