दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टेंडर घोटाले में जम्मू कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार - एसआइएलए सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जम्मू-कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन परवेज अहमद नेंगरु को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी टेंडर घोटाले से जुड़ी है. जानिए क्या है पूरा मामला.

जम्मू कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 9:04 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन परवेज अहमद नेंगरु को गिरफ्तार किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने उनकी गिरफ्तारी टेंडर घोटाले से जुड़े केस में की है.

सूत्रों ने बताया कि परवेज पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई में एक कंपनी एसआइएलए सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को हाउसकीपिंग का टेंडर देने में उचित नियमों का पालन नहीं किया था, जिस वजह से जम्मू कश्मीर बैंक को 6 करोड़, 29 लाख, 56 हजार और 575 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.

पिछले साल अक्टूबर महीने में बैंक के पूर्व चेयरमैन परवेज और चार अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. दर्ज किए गए केस के मुताबिक बैंक के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रख कर मुंबई के एसआइएलए सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को हाउसकीपिंग का टेंडर पास किया था.

पढ़ें :जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में आईटीबीपी जवान ने की आत्महत्या, केस दर्ज

इससे बैंक को 6 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ. इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने परवेज के घर पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details