नई दिल्ली : श्रम मंत्रालय ने कहा है कि ई-श्रम पोर्टल पर अब तक असंगठित क्षेत्र के करीब 10 करोड़ श्रमिकों ने पंजीकरण कराया (About 10 cr unorganised sector workers registered) है. ई-श्रम पोर्टल सरकार की अनौपचारिक कार्यबल का राष्ट्रीय डाटाबेस बनाने की एक पहल है.
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए राष्ट्रीय डाटाबेस बनाने की खातिर इस साल अगस्त में ई-श्रम पोर्टल शुरू किया गया था.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'केंद्रीय मुख्य श्रम आयुक्त (सीएलसी) ने कहा कि सीएलसी क्षेत्र के अधिकारियों के 100 दिनों में संबंधित प्रयासों के कारण, ई-श्रम पोर्टल पर करीब 10 करोड़ श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है. सभी अधिकारियों से प्रयास जारी रखने का अनुरोध किया गया है ताकि ऐसा कोई श्रमिक ना बचे जिसका पंजीकरण न किया गया हो.'