दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेगासस स्पाइवेयर : सांसद संजय सिंह ने SC की निगरानी में SIT जांच की मांग की - Pegasus matter

पेगासस जासूसी विवाद को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश को रंजन गोगोई को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच (SIT probe) कराने की मांग की.

पेगासस स्पाइवेयर
पेगासस स्पाइवेयर

By

Published : Jul 20, 2021, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : इजराइल के पेगासस स्पाइवेयर (Israel's Pegasus Spyware) का उपयोग कर एक अज्ञात एजेंसी द्वारा निगरानी की रिपोर्ट के बीच, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party-AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने मंगलवार को संसद में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई (Justice Ranjan Gogoi) की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मामले की जांच के लिए सांसद गोगोई के कर्मचारी का फोन टैप कर उन्हें ब्लैकमेल किया था.

आज ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश को रंजन गोगोई को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वह महिला जिसने रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था, अगर उसका फोन टैप किया गया है, तो क्या इसका मतलब है कि सरकार ने रंजन गोगोई को ब्लैकमेल किया?

पढ़ें :पेगासस मामले में विपक्ष पर भड़के योगी, देश की छवि खराब करने का लगाया आरोप

उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच (SIT probe) कराने की मांग की.

संजय सिंह ने कहा कि मैंने पेगासस मामले (Pegasus matter) पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत सदन में नोटिस दिया था लेकिन मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. आज मैंने शून्यकाल का नोटिस (Zero hour notice) दिया. यह बहुत महत्वपूर्ण मामला है. केंद्रीय मंत्री, विपक्षी नेता, सुप्रीम कोर्ट के जज (Supreme Court Judges) और इस सरकार के खिलाफ बोलने वाले सभी पत्रकार इस फोन टैपिंग मामले के संभावित टार्गेट में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details