नई दिल्ली : इजराइल के पेगासस स्पाइवेयर (Israel's Pegasus Spyware) का उपयोग कर एक अज्ञात एजेंसी द्वारा निगरानी की रिपोर्ट के बीच, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party-AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने मंगलवार को संसद में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई (Justice Ranjan Gogoi) की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मामले की जांच के लिए सांसद गोगोई के कर्मचारी का फोन टैप कर उन्हें ब्लैकमेल किया था.
आज ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश को रंजन गोगोई को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वह महिला जिसने रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था, अगर उसका फोन टैप किया गया है, तो क्या इसका मतलब है कि सरकार ने रंजन गोगोई को ब्लैकमेल किया?