दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आप' के सांसद राघव चड्ढा ने लोगों से पूछा- किन मुद्दों को संसद में उठाया जाए

आम आदमी पार्टी सांसद राघव चढ्ढा (Raghav Chadha) ने एक नंबर जारी कर पंजाब की जनता से अपील की है कि वे अपने सवाल एवं सुझाव हमें भेज सकते हैं. उन्होंने लोगों से यह भी पूछा की संसद में किन मुद्दों को उठाना चाहिए.

aam aadmi party
आम आदमी पार्टी

By

Published : Aug 7, 2022, 9:10 PM IST

चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने रविवार को पंजाब के लोगों से पूछा कि किन मुद्दों को संसद में उठाया जाना चाहिए. राज्यसभा सदस्य चड्ढा ने कहा कि वह लोगों के कल्याण के लिए काम करने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान की दृढ़ प्रतिबद्धता से प्रेरित हैं. इससे पहले उन्होंने शनिवार को एमएसपी को किसानों के लिए कानूनी अधिकार बनाने के लिए एक बिल भी पेश किया था.

सांसद राघव चड्ढा ने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि लोग 9910944444 पर अपने सुझाव या फीडबैक देकर उन मुद्दों के बारे में बता सकते हैं, जिन्हें उनकी नजर में संसद में उठाया जाना चाहिए. चड्ढा ने कहा कि वे इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए वीडियो या दस्तावेज भी भेज सकते हैं. उन्होंने कहा, 'इस पहल का उद्देश्य तीन करोड़ पंजाबियों की चिंताओं को दूर करना और सुझाव लेना है, जिनकी आवाज शायद ही कभी संसद में सुनी जाती है.'

यह भी पढ़ें-पंजाब सलाहकार समिति के रूप में चड्ढा की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती

उन्होंने आगे कहा, 'इसके माध्यम से, लोग सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं. मैं वह माध्यम बनूंगा जिसके जरिए पंजाब के लोग अपनी चिंताओं को प्रकट कर सकते हैं. मैं इस हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाले हर सुझाव पर विचार करने का संकल्प लेता हूं.' चड्ढा ने इससे पहले देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों, पंजाब के गिरते भूजल स्तर और सरकार की 'किसान विरोधी' नीतियों से संबंधित मुद्दों को संसद में उठाया था. राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब की जनता ने मुझे देश के सबसे बड़े सदन राज्यसभा के लिए पूरे विश्वास के साथ चुना है. राज्यसभा के सदस्य का काम संसद में अपने राज्य के अधिकारों की रक्षा करना होता है. केंद्र सरकार से ऐसे सवाल और मुद्दे उठाएं, जो पंजाबियों के जीवन को प्रभावित करते हैं. उन्होंने लोगों से जारी किए गए नंबर पर अपने सवाल आदि भेजने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details