आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नई दिल्ली:दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रिमांड की अवधि खत्म होने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था.
हालांकि शुक्रवार को ही संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा ईडी को दी गई रिमांड को भी चुनौती दी है. कोर्ट में पेशी के दौरान संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने अडानी के घोटाले को लेकर शिकायत की थी. ईडी ने उस पर जांच शुरू नहीं की.
कोर्ट ने संजय सिंह को कहा कि अगर आप राजनीतिक बयान देंगे तो आपकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जाएगी. अगर केस से संबंधित कुछ कहना है तो कहिए, यहां मोदी और अडानी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी मत कीजिए.
फैसले के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कोर्ट से जेल में कुछ किताबें पढ़ने की इजाजत मांगी. किताबों की सूची में से ज्यादातर किताबें समाजवाद के जनक डॉक्टर राममनोहर लोहिया की हैं. इन किताबों में महात्मा गांधी की सत्य के प्रयोग, डॉ. राममनोहर लोहिया की विद्यार्थी और राजनीति, भारत विभाजन के अपराधी सहित कई किताबें शामिल हैं.
संजयसिंह की पेशी से पहले उनकी पत्नी अनीता सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि आपका 30 वर्षों का साथ है. आपने सहयोग के लिए निरंतर संघर्ष किया. तमाम मुसीबतें आई, न कभी रुके ना कभी झुके, ईमानदारी सर्व शक्तिशाली होती है मुझे पूरा यकीन है यह भ्रष्ट ताकतें आपकी ईमानदारी के सामने जल्दी नतमस्तक होगी. मुझे गर्व है मैं सांसद संजय सिंह की पत्नी हूं.
कब होगी अडानी के घोटाले की जांच:आबकारी नीति घोटाला मामले में पेशी के लिए जाते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये इंडिया के नहीं, अदानी के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि अडानी के घोटालों की जांच कब होगी. दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ईडी ने चार अक्टूबर को संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था.
ये भी पढे़ं:AAP पार्टी ने अडानी को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें:Delhi liquor Policy Scam: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार संजय सिंह दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे
ये भी पढ़ें:Delhi liquor Policy Scam: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार संजय सिंह दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे