दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात आप प्रदेश अध्यक्ष इटालिया को दिल्ली पुलिस ने तीन घंटे तक हिरासत में रखकर छोड़ा

गुजरात आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को पुलिस ने हिरासत में लिया. करीब तीन घंटे बाद छोड़ दिया गया. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभ्रद भाषा का प्रयोग करने के चलते चर्चा में आए थे.

AAP Gujarat chief Gopal Italia
इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

By

Published : Oct 13, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 5:40 PM IST

नई दिल्ली :गुजरात आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने एनसीडब्ल्यू ऑफिस से हिरासत में लिया. उन्हें तीन घंटे तक हिरासत में रखकर छोड़ दिया गया. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि 'पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है?'

इससे पहले आप कार्यकर्ताओं ने एनसीडब्ल्यू (राष्ट्रीय महिला आयोग) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपने कार्यालय के बाहर हो रहे AAP कार्यकर्ता के प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किया. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि 'इन्होंने (गोपाल इटालिया) कोई भी नोटिस मिलने की बात से इनकार कर दिया, जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है. मैनें पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यव्स्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे.'

एनसीडब्ल्यू ने आज आप गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को एक वीडियो के सिलसिले में तलब किया था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया था.

हालांकि आप ने इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा था कि गोपाल इटालिया के एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल करके उन्हें अब निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह एक गरीब परिवार से आते हैं और पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

इटालिया का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जोरशोर से वायरल हो रहा है. जिसमें वे कह रहे है कि 'मंदिर में न जाएं'. इस वीडियो को लेकर गुजरात में राजनीतिक पारा गर्म लगातार ऊपर चढता जा रहा है. गोपाल इटालिया (Gopal Italia) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवाद में है.

इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि 'माता, मेरी बहने, मेरी बेटियों, कथा और मंदिर में जाकर कुछ नहीं होता, ये सब समय को व्यर्थ करने के समान है. यह सब शोषण के केंद्र हैं. यदि आपको आपका अधिकार चाहिये और इस देश पर शासन करना है तो समान दर्जा चाहिए, तो कथाओं में जाकर नाचने के बदले यह पढ़ लें. मैं माताओं और बहनों से अपील करता हूं. हे माताओं-हे बहनों, मेरी बेटियों. कथा और मंदिर में जाने से कुछ नहीं होगा. यह सब शोषण के केंद्र हैं.'

पढ़ें- गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने महिलाओं से क्यों कहा 'मंदिर जाना है व्यर्थ', मच गया बवाल

Last Updated : Oct 13, 2022, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details