नई दिल्ली :गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी के अगुआ अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से अपने दम पर दिखा दिया कि वह जिन राज्यों में इमानदारी से मेहनत करेंगे, वहां पर मजबूत स्थिति में उभर सकते हैं. बुधवार को नई दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को गुजरात में भी आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. भले ही आप के सीएम कैंडिडेट ईसुदान गढ़वी और आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया चुनाव हार गए हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी 5 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली है.
1. गुजरात की जूनागढ़ जिले की विस्वादर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है.
2. भावनगर जिले की गरियाधर सीट पर आप के उम्मीदवार सुधीरभाई वघानी ने जीत हासिल की है.
3. जामनगर जिले की जामजोधपुर सीट पर आप के प्रत्याशी अहीर हेमन्तभाई हरदासभाई ने विजय हासिल की है.
4. नर्मदा जिले की डेडियापाड़ा विधानसभा सीट पर चैतर्भाई दामजीभाई वासावा चुनाव जीत गए हैं.
5. गुजरात की बोटद विधानसभा सीट पर भी आम आदमी पार्टी के मकवन उमेशभाई नरनभाई ने जीत हासिल कर ली है.
आम आदमी पार्टी के अगुआ अरविंद केजरीवाल की रैली इस प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के चुनाव में मिले मतों की वजह से अपने आपको राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्थापित करने का काम सफलता पूर्वक कर लिया है. इस तरह से देखा जाए तो अब पूरे देश में राष्ट्रीय दलों की संख्या बढ़कर 8 से 9 हो जाएगी.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव में तकरीबन 13 फ़ीसदी वोट हासिल किया है. साथ ही साथ आम आदमी पार्टी को गुजरात में एक क्षेत्रीय पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता मिलना तय हो गया है. हालांकि इसका ऐलान चुनाव आयोग के द्वारा बाद में किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी के अगुआ अरविंद केजरीवाल के सपोर्टर आपको बता दें कि चुनाव आयोग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में अभी तक कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और नेशनल पीपुल्स पार्टी पहले से ही राष्ट्रीय पार्टी के रूप में पंजीकृत हैं. एनपीपी को 2019 में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी पहले से ही दिल्ली और पंजाब के साथ-साथ गोवा में राज्य स्तर के पार्टी होने का दर्जा हासिल कर दिया है. दिल्ली और पंजाब राज्य में आम आदमी पार्टी की बहुमत की सरकार है, जबकि गोवा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 6.8 फ़ीसदी वोट हासिल किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप