आज का पंचांग :आज 23 सितंबर 2023 शनिवार के दिन भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है. इस तिथि पर माता दुर्गा का शासन है. इस दिन पितृ पूजा की जा सकती है, लेकिन अधिकांश कार्यों के लिए अशुभ तिथि मानी जाती है. आजा राधा अष्टमी भी है. प्रेम और सौभाग्य के लिए श्री कृष्ण और राधा की पूजा करें. आज के दिन चंद्रमा धनु राशि और मूल नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र धनु राशि में 0 से लेकर 13:20 डिग्री तक फैला है. इसके देवता नैऋति है और शासक ग्रह केतु है. यह बिल्कुल भी शुभ नक्षत्र नहीं है. किसी भी तरह के शुभ कार्यों को इस नक्षत्र में टालना चाहिए. खंडहर तोड़ने का काम, अलगाव या तांत्रिक कार्य किए जा सकते हैं.
- विक्रम संवत : 2080
- मास : भाद्रपद
- पक्ष : शुक्ल पक्ष अष्टमी
- दिन : शनिवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष अष्टमी
- योग : सौभाग्य
- नक्षत्र : मूल
- करण : बव
- चंद्र राशि : धनु
- सूर्य राशि : कन्या
- सूर्योदय : 06:28 एएम
- सूर्यास्त : 06:35 पीएम
- चंद्रोदय : 01:53 पीएम
- चंद्रास्त : 12:02 ए एम, सितम्बर 24
- राहुकाल : 09:30 से 11:00 एएम
- यमगंड : 14:02 से 15:33 - पीएम
Lord Shiva Worship : महान गायकों के कम चर्चित सुमधुर शिव-भजन |