हर दिन ईटीवी भारत के साथ आपको स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope) जानने का मौका मिलता है. उसके जरिए आप अपने लव लाइफ को लेकर कुछ प्लान कर सकते हैं या फिर सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal). जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात....
मेष (ARIES)- आज के दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी. अपने शारीरिक और मानसिक स्थितियों पर काबू रखें और वाणी और व्यवहार पर संयम बरतें. दोपहर के पहले अपने खास काम निपटा लें. जल्दबाजी में भी कोई काम निपटाएं. जीवनसाथी व प्रेमी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे.
वृषभ (TAURUS)- आज आपके लिए लाभकारी दिन है. आर्थिक लाभ के साथ साथ विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत होगी. मनोरंजन के चक्कर में सावधानी बरतें. प्रियतम से मुलाकात का योग है. इस दौरान किसी बड़े वायदे व प्लान से बचने की जरूरत होगी. प्रेमी पर अनावश्यक शंकाएं न करें.
मिथुन (GEMINI)- आज प्रेमी व जीवनसाथी के साथ मेल बढ़ाने व संबंधों को प्रगाढ़ करने का योग है. इससे दोनों पक्षों को लाभ की संभावना है. इस कार्य में सहयोगियों की मदद लेना लाभकारी हो सकती है. पहली बार मिलने की कोशिश करने वाले प्रेमी जोड़े के लिए पूरा दिन शानदार है. आर्थिक मामले में दिक्कत होने के बावजूद सफलता व यश मिलने की पूरी संभावना है.
कर्क (CANCER)-आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में है. ऐसी स्थिति में थोड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. किसी काम में मन नहीं लगेगा. ऐसे में किसी प्रिय मित्र के साथ समय बिताएं. दोपहर के बाद स्थितियों में परिवर्तन होगा. किसी काम को करने में कोई कंफ्यूजन हो तो किसी परिचित व वरिष्ठों का मार्गदर्शन लेकर काम करें.
सिंह (LEO)-आज आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में है. यह आपको यात्रा के लिए प्रेरित कर सकता है. किसी शहर से देश से बाहर रहने वाले मित्र से अच्छे समाचार मिलने की उम्मीद है. पार्टनरशिप प्रगाढ़ होगी. नए प्रेम प्रसंग के लिए भी दिन शुभ है. किसी से अनावश्यक विवाद करने से बचना चाहिए.
कन्या (VIRGO)-आज आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में है. आज आपके मन में किसी बात को लेकर दुविधा हो सकती है. ऐसे में काफी सोच समझकर नया कदम उठाएं. प्रियजनों से बातचीत में संयम बरतें. ऐसा न करने से नुकसान की संभावना है. आज भाग्यवृद्धि के संकेत हैं. प्रेमियों के जीवन में मधुरता का योग है.