अहमदनगर :गुजरात में पिछले आठ दिनों से मानसून ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस बारिश से खेती को भारी नुकसान हो रहा है और कई जगहों पर नाले, नदियां और नहरों में बाढ़ आ गई है. वहीं, बाढ़ के पानी में पुलों के डूब जाने से यातायात ठप है. इधर, नगर-कल्याण राजमार्ग पर पुल पार करने की कोशिश कर रहा युवक सीना नदी के तेज बहाव में बह गया, जबकि अन्य एक युवक को लोगों ने बचा लिया. सीना नदी में बाढ़ आने से नगर-कल्याण हाईवे पर बना पुल पानी में डूब गया है.
पढ़ें: MP: रीवा में सोहागी पहाड़ पर 3 वाहनों की भीषण टक्कर, 14 मजदूरों की मौत 40, घायल
हालांकि, नागरिकों को पुल पार करने से रोकने के लिए पुलिस विभाग और नगर निगम प्रशासन के लोग तैनात हैं. एक आपातकालीन राहत दल को तैनात किया है. लेकिन फिर भी कुछ लोग लापरवाही के साथ पुल पार करने की कोशिश करते हैं. ऐसी ही एक घटना में बीते शुक्रवार की शाम एक युवक के पैदल पुल पार करने की दौरान हुई जब वह युवक बह गया. जबकि एक अन्य घटना में नागरिकों की मदद से चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया. बह गए युवक का नाम देवतरसे है और वह गणपति की मूर्ति बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता है.