खेत में काम कर रहे युवक की कोबरा के काटने से मौत, गांव वाले बोले सांप ने लिया बदला - युवक की कोबरा के काटने से मौत
कर्नाटक में एक युवक को कोबरा ने काट लिया. अब उसे लेकर गांव में यह चर्चा है कि सांप ने युवक से बदला लिया. गांव वालों का कहना है कि सांप ने युवक से बदला लिया है, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही युवक ने एक कोबरा को परेशान किया था. Snake Bytes a Men, Snake Takes Revange, Does Snake Takes Revange.
हसन: एक समय में बॉलीवुड में नाग-नागिन पर आधारित फिल्में बना करती थीं, जिसमें अगर नाग या नागिन की हत्या हो जाती थी, तो उसका साथी बदला लेता था. लेकिन असल जिंदगी में सवाल उठता है कि क्या सच में सांप बदला लेता है? कर्नाटक में हसन जिले के होलेनारासीपुर तालुकु में एक व्यक्ति के साथ हुई घटना ने इस सवाल को दृढ़ता प्रदान की है.
जानकारी के अनुसार बीती 29 अक्टूबर को होलेनारासीपुर तालुक के देवरगुड्डेनाहल्ली गांव में एक युवा किसान की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. इस युवक की पहचान अभिलाष के तौर पर हुई है. उसकी मौत को लेकर आशंका जताई जा रही है कि कृषि कार्य करने के दौरान गलती से युवक को सांप ने काट लिया. लेकिन गांव के कुछ लोगों के मन में संदेह है कि सांप ने बदला लिया है.
ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल नेटवर्क पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इसे आशंका को और बढ़ावा दे रहा है. बताया जा रहा है कि 12 दिन पहले जब युवक रोजाना की तरह अपनी कृषि भूमि पर पानी लगाने गया तो पानी के पाइप से एक कोबरा निकल आया. अभिलाष ने जब इसे देखा, तो वह उसे कुछ देर तक परेशान करता रहा. लोगों का कहना है कि युवक ने सांप को पाइप से मारा भी था.
युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. अभिलाष की मौत के बाद उसके घर आए दोस्तों ने जब उसका मोबाइल फोन चेक किया तो वह एक सांप को छेड़ते हुए मिला. उसके दोस्तों और गांव वालों ने इसे लेकर आशंका जताई कि सांप ने बदला लिया होगा. मृतक अभिलाष बागवानी और पशुपालन से जुड़ा था और होलेनरासीपुर में युवा किसान पुरस्कार भी जीत चुका था.
(इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि सांप बदला लेता है. यह गांव के लोगों की मान्यता है, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है)