दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'डेंजर गेम' नाम का खेल खेलते हुए गई युवक की जान - डेंजर गेम

तेलंगाना (Telangana) के विकाराबाद के पास 'डेंजर गेम' नाम का एक खेल खेलते हुए एक युवक की जान चली गई. खेल के दौरान वह कोई चीज ढूंढने के लिए कूंए में कूद गया, जहां उसकी दम घुटने से मौत हो गई.

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Oct 30, 2022, 4:21 PM IST

विकाराबाद (तेलंगाना): विकाराबाद के पास एक रिजॉर्ट में 'डेंजर गेम' नाम के खेल में एक युवक की मौत हो गई. एडवेंचर क्लब के तत्वावधान में गोधुमगुड़ा स्थित रिजॉर्ट में मून लाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी के तहत इस खेल का आयोजन किया गया था. इसमें हिस्सा लेने के लिए शनिवार शाम करीब सौ युवक रिजॉर्ट पहुंचे. इस खेल को सबने मिलकर खेला.

पढ़ें:कर्नाटक: शिवमोग्गा में दिवाली बैल दौड़ के दौरान दो हादसे, दो की मौत

इस खतरों से भरे खेल में आपको फेंकी गई वस्तु को वापस लाना होता है. इसी क्रम में रिसॉर्ट प्रबंधकों ने वस्तु को कुएं में छिपा दिया. साईकुमार नाम के एक युवक ने उसे खोजने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. इस दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details