दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीका लगवाने के लिए कहा ताे दे दी जान ! - Rayadurg police station

कोरोना टीकाकरण को लेकर लाेगाें में अभी भी जागरूकता बहुत कमी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक युवक ने वैक्सीन लगाने के लिए कहने पर खुदकुशी कर ली. पढ़ें पूरी खबर...

टीका
टीका

By

Published : Jun 15, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 2:32 PM IST

हैदराबाद : काेराेना वैक्सीन (corona vaccination) लगाने काे लेकर लाेगाें में अभी भी जागरूकता की बहुत कमी है. वैक्सीन को लेकर लाेगाें में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं, जिसके कारण लाेग वैक्सीन लगवाना नहीं चाहते. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक युवक ने वैक्सीन लगाने के लिए कहने पर खुदकुशी कर ली.

सुरक्षा गार्ड का करता था काम

यह मामला हैदराबाद (Hyderabad) के रायदुर्ग थाना (Rayadurg police station) इलाके का है. परिवार द्वारा टीका लगवाने के लिए कहने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मूल रूप से पूर्वी गोदावरी जिले (East Godavari district) के रामचंद्रपुरम (Ramachandrapuram ) के रहने वाले शावि प्रकाश (22) कुछ साल पहले अपने परिवार के साथ हैदराबाद आया था. मानिकोंडा (Manikonda) में रह रहा था. प्रकाश सुरक्षा गार्ड का काम करता था.

इस कारण से नहीं ले रहा था टीका

काेराेना की गंभीरता काे देखते हुए परिजनों ने उसे टीका लगवाने की सलाह दी. कोविड वैक्सीन के बारे में गलत धारणा के कारण वह टीका नहीं ले रहा था लेकिन, उसके परिवार के सदस्यों ने उसे कोरोना वैक्सीन (vaccine) लेने के लिए मजबूर किया. उनके दबाव के कारण और टीका लगवाने के डर से शावि प्रकाश शनिवार को अपने घर से कीटनाशक की बोतल लेकर निकल गया. काफी समय तक घर नहीं लाैटने पर परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें :हर वर्ग के लोग लगवाएं कोरोना टीका: सांसद मेनका गांधी

रविवार की सुबह शावि प्रकाश अपने घर के बाहर बेहोश पड़ा हुआ मिला. उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला पुलिस थाने भी पहुंच गया, पुलिस के मुताबिक शावि प्रकाश ने वैक्सीन लगवाने के डर से आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें:वैक्सीनेशन के बाद शरीर में चुंबकीय गुण विकसित होने का दावा निकला झूठा

गौरतलब है कि वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया और लोगों के बीच तरह-तरह की भ्रांतियां फैल रही है. वैक्सीन से मौत या वैक्सीन लगवाने पर मां-बाप नहीं बन पाने जैसी भ्रांतिया तेजी से फैल रही है. जबकि डॉक्टरों से लेकर वैज्ञानिक तक साफ कर चुके हैं कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ही एकमात्र हथियार है और वैक्सीन के कोई साइडइफेक्ट नहीं है. कुल मिलाकर वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है लेकिन इसके लिए लोगों को जागरुक करना बहुत जरूरी है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details