कोटा.शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. यह छात्र बीते 1 साल से कोटा में रहकर सेल्फ स्टडी कर रहा था. यहां उसके पिता और बहन भी साथ में ही रहते थे. घटना के समय आत्महत्या करने वाले छात्र की बहन भी घर पर ही मौजूद थी. उसने अपनी जीवनलीला बुधवार को समाप्त कर दी. कुन्हाड़ी थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि आत्महत्या करने वाला छात्र की पहचान तनवीर खान के रूप में हुई है जो कि महाराजगंज जिला उत्तर प्रदेश का निवासी था. वह 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद नीट (NEET) की तैयारी कर रहा था. कोटा जिले के कुन्हाड़ी क्षेत्र में स्थित कृष्णा विहार में किराए के एक मकान में रह रहा थे. वहीं पर अपने पिता और बहन के साथ रहकर सेल्फ स्टडी कर रहा था. मोहम्मद हुसैन कोटा में ही 11वीं 12वीं के बच्चों को एक कोचिंग इंस्टीट्य़ूट में पढ़ाते हैं. वहीं तनवीर का किसी कोचिंग में एडमिशन नहीं था.
सीआई मीणा ने बताया कि घटना के समय कृष्ण विहार स्थित किराए के मकान में मृतक की बहन ताहिंदा खान मौजूद थी. छात्र तनवीर ने बहन से कहा कि वह कपड़े बदलने के लिए रूम में जा रहा है, इसलिए वह नहीं आए. काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया, तब ताहिंदा ने रूम में जाकर देखा तो वह सुसाइड की अवस्था में पड़ा था. इसके बाद उसने अपने पिता को इसकी सूचना दी. आनन फानन में पिता घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल ही पुलिस को इसकी सूचना दी.