दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : वैक्सीनेशन सेंटर में भगदड़ - छिंदवाड़ा में भगदड़

वैक्सीनेशन सेंटर में भगदड़
वैक्सीनेशन सेंटर में भगदड़

By

Published : Jul 2, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 8:09 PM IST

14:25 July 02

वैक्सीनेशन सेंटर में भगदड़

वैक्सीनेशन सेंटर में भगदड़

भोपाल :  मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में वैक्सीनेशन सेंटर पर भगदड़ मच गई है. लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते दिखाई पड़ रहे हैं. कुछ लोगों ने महिलाओं और बुजुर्गों को धक्का दे दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  

यह घटना छिंदवाड़ा के लोधीखेड़ा सामुदायिक भवन की है. जानकारी के मुताबिक, इस सेंटर पर 250 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन वहां तकरीबन एक हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए.  जिसके बाद प्रशासन ने वैक्सीनेशन सेंटर को बंद कर दिया है, लेकिन भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया है और भगदड़ मच गई.

इससे पहले भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीन लगाने की होड़ में वैक्सीनेशन सेंटर पर भगदड़ मच चुकी है. 

छिंदवाड़ाजिले के सौसर के लोधीखेड़ा सामुदायिक भवन में वैक्सीनेशन के दौरान 250 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था. यहां पर एक हजार लोग पहुंच गए. इकट्ठा हुई      भीड़ के कारण वैक्सीनेशन सेंटर पर भगदड़ मच गई.

नीमचके मनासा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां पर 200 वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था. टोकन लेने के लिए करीब 700 से 800 लोग पहुंच गए. इसलिए केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

होशंगाबादजिले के इटारसी वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों में वैक्सीन के लिए उत्साह इतना बढ़ गया कि सुबह से ही वैक्सीन की पर्ची लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. भीड़ ने वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर पर धावा बोल दिया. 

यह भी पढ़े-छोटे राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले से चिंता में केंद्र सरकार, 6 राज्यों में भेजी गई विशेष टीमें

आगर मालवा के रणायरा राठौर गांव के वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ बेकाबू होकर केंद्र के अंदर घुस गई.पहले टिका लगवाने की होड़ में लोग वैक्सीनेशन दल की टेबल पर जा  बैठे. हालात बिगड़ते देख दल कक्ष के बाहर आ गया. करीब एक घंटे बाद नायब तहसीलदार और पुलिस बल ने व्यवस्था को संभाला.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ.

यह भी पढ़ें-राहुल ने टीके उपलब्ध नहीं होने का दावा किया, हर्षवर्धन का पलटवार

भारत में कोरोना के 46,617 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हुई. 853 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,00,312 हो गई है. 59,384 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,95,48,302 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,6374 है.

Last Updated : Jul 2, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details