जालंधर: पंजाब के संगरूर जिले के कालिया गांव के खेतों से एक क्वाडकॉप्टर टूटी हालत में बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार सुबह यह बरामद किया गया. सुरक्षाबल और पुलिस इसकी जांच में जुटी है. इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये कहां से आया.
इससे पहले पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बलों (BSF) के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेतों से एक ड्रोन बरामद किया गया. इसकी तलाशी के दौरान 5 किलो हेरोइन निकले. पुलिस ने ड्रोन और ड्रग्स को जब्त कर लिया और घटना की जांच कर रही है.