दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेदखली के विरोध में चेन्नई के शख्स ने खुद को आग लगाई, हालत गंभीर - land being given to a business man chennai

चेन्नई में बेदखली के विरोध में एक व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज चल रहा है. वह जिस जमीन पर रह रहा है, उसे किसी व्यवसायी ने ले लिया है. उस जमीन पर और भी कई लोग रह रहे हैं.

concept photo, chennai police
चेन्नई पुलिस , कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : May 8, 2022, 7:44 PM IST

चेन्नई : चेन्नई के गोविंदस्वामी नगर में सोमवार को मामले की सुनवाई होने के बावजूद एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने बेदखली के विरोध में रविवार को खुद को आग लगा ली. किलपौक जनरल अस्पताल में इलाज करा रहे कन्नैयन की हालत गंभीर बताई जा रही है. बकिंघम नहर के पास गोविंदस्वामी नगर के निवासी तमिलनाडु जल संसाधन विभाग के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान शख्स ने आत्मदाह का प्रयास किया.

कन्नैयन द्वारा खुद को आग लगाने के बाद, स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच हाथापाई हुई और बेदखली को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. कई निवासी गोविंदस्वामी नगर में यहां से जाने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उन्हें वैकल्पिक आवास दिया जाय. बेदखल किए गए कई निवासी ग्रीनवेज रेलवे स्टेशन परिसर में तब तक रह रहे हैं, जब तक उन्हें वैकल्पिक आवास नहीं मिल जाता. तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि एक बड़ा व्यवसायी, जिसके पास काफी जमीन है, इस कदम के पीछे था और उसे सुप्रीम कोर्ट से एक आदेश मिला था, जिसे निवासियों ने चुनौती दी थी. सोमवार को सुनवाई निर्धारित है.

(IANS)

ABOUT THE AUTHOR

...view details