दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सत्ता समीकरणों का सोमवार : विपक्षियों की बैठक, पीएम का तोहफा व राहुल का कश्मीर कनेक्शन - 9 अगस्त का दिन

सोमवार यानि 9 अगस्त का दिन देश के राजनैतिक घटनाक्रम में काफी दिलचस्प होने वाला है. केंद्र सरकार पर हमला करने की रणनीति के तहत राज्य सभा व लोक सभा के विपक्षी दलों की बैठक होगी. वहीं पीएम किसान मानधन की राशि किसानों के खाते जारी करेंगे. साथ ही राहुल गांधी का कश्मीर दौरा भी सोमवार को ही शुरु होगा.

Sabha
Sabha

By

Published : Aug 8, 2021, 8:07 PM IST

नई दिल्ली :संसद का मॉनसून सत्र अब समाप्ति की ओर है लेकिन यदि हम मुद्दों पर चर्चा की बात करें तो चर्चा नहीं हो पाई. संसद का मौजूदा सत्र 13 अगस्त तक चलने वाला है ऐसे में विपक्षी केंद्र पर अंतिम हमला करने की रणनीति के तहत 9 अगस्त को बैठक करने वाला है.

सूत्रों की मानें तो राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं की बैठक 9 अगस्त को होगी. जिसमें केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. यदि अब तक के घटनाक्रम को देखें तो पेगासस जासूसी कांड पूरे सत्र में छाया रहा और कभी भी कोई सार्थक बहस सरकार व विपक्ष के बीच नहीं हो पाई.

लगभग सभी विपक्षी पार्टियां संसद में पेगासस मुद्दे पर चर्चा करना चाहती हैं लेकिन सरकार का कहना है कि चर्चा के लिए और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिससे विपक्ष भाग रहा है. फिलहाल राजनीतिक विश्लेषकों की नजर सोमवार के विपक्षी बैठक पर है.

यह भी पढ़ें-पेगासस विवाद पर विपक्ष एकजुट, 'मॉक पार्लियामेंट' चलाने की तैयारी

पीएम का किसानों को तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानि 9 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त का ट्रांसफर करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना से जुड़े 9.75 करोड़ से अधिक किसानों को 19 हजार 500 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम के में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे.

राहुल गांधी का कश्मीर दौरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमवार को दिल्ली में मौजूद नहीं रहेंगे बल्कि वे दो दिनों के श्रीनगर दौरे पर रवाना होंगे. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला दौरा होगा.

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री 10 अगस्त को उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे

इससे पहले अगस्त 2019 में 370 हटाए जाने के दो हफ्ते बाद हालात का जायजा लेने राहुल गांधी विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर पहुंचे थे, लेकिन तब प्रशासन ने सभी विपक्षी नेताओं को एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details