दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के उद्योग नगर में जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 कर्मचारी लापता - पश्चिम दिल्ली

पश्चिम दिल्ली के उद्योग नगर में सोमवार सुबह जूते की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटनास्थल पर 31 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. वहीं, फैक्ट्री के छह कर्मचारियों के लापता होने की फैक्ट्री मालिक ने शिकायत की है.

जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Jun 21, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम दिल्ली (West Delhi) के उद्योग नगर में सोमवार सुबह जूते की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया. इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दिल्ली के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

दो घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

जानकारी के मुताबिक, विभाग को आज सुबह 08.22 बजे पर आग लगने की जानकारी मिली थी. खबर पाकर दमकल की 31 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई. आग बुझाने में 125 अग्निशमन कर्मचारी नियोजित हैं. काले धुएं की वजह से आग बुझाने में मुश्किल होती देखी गई है. पिछले दो घंटे से लगातार आग पर काबू पाने में कर्मचारी जुटे हैं.

दिल्ली के उद्योग नगर में जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भेजी गई. आग की गंभीरता को देखते हुए फिर मौके पर गाड़ियों की संख्या को बढ़ाकर 20 कर दी गई, लेकिन जब आग पर काबू पाने में समय लगा तो गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गई.

पढ़ें :केजरीवाल के दौरे से पहले अमृतसर में लगे 'गो-बैक' के होर्डिंग

फैक्ट्री के छह कर्मचारी लापता

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लगातार 2 घंटे से आग बुझाने का काम चल रहा है. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना मौके से नहीं मिली है, लेकिन फैक्ट्री ऑनर के रिकार्ड के अनुसार फैक्ट्री के छह कर्मचारियों का पता नहीं चल पाया है.

फैक्ट्री में आग बुझाने का दृश्य

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

वहीं, मौके पर उद्योग नगर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आग जिस बिल्डिंग में लगी है, उसे गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. फायर ब्रिगेड की टीम यहां पर पूरी तरीके से आग को कंट्रोल करने में लगी हुई है. आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगा, क्या कोई अंदर फंसा भी था या नहीं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 21, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details