भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने पिकअप से कुचलकर अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. घायल महिला को परिजन और ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी जुटाई और आरोपी पति की तलाश में पुलिस टीम रवाना की. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच लंबे समय से भरण-पोषण को लेकर विवाद चल रहा था.
सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि गांगरसौली निवासी सत्येंद्र पुत्र वेदवीर जाटव का अपनी पत्नी रजनी से वर्ष 2012 से विवाद चल रहा था. बाद में समाज के लोगों की समझाइश पर दोनों में सुलह हो गई. इसके बाद महिला अपनी ससुराल गांगरसौली सुसराल में ही रहने लगी. वर्ष 2018 से पति और पत्नी के मध्य फिर से विवाद हो गया. पत्नी रजनी ने अपने एसीजेएम न्यायालय में पति सत्येंद्र के खिलाफ भरण-पोषण का केस कर दिया.
पढे़ं :Road accident in Jaipur : दूदू में हाईवे पर मौत का तांडव, तीन ट्रकों की भिड़ंत में जिंदा जले दो लोग
कुम्हेर एसीजेएम न्यायालय में विचाराधीन भरण पोषण के मामले में सत्येंद्र द्वारा 60 हजार रुपए की राशि जमा नहीं कराई, जिस पर सत्येंद्र को जेल भेज दिया गया. बाद में सत्येंद्र को जेल से जमानत मिल गई. सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे महिला रजनी ससुराल गंगारसौली से कोर्ट में पेशी पर जा रही थी, तभी पीछे से पति सत्येंद्र ने रजनी को पिकअप से टक्कर मार दी. जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. घायल महिला को कुम्हेर अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है.
बताया जा रहा है कि सेह गांव निवासी रजनी और उसकी बड़ी बहन की शादी गांगरसौली निवासी सत्येंद्र और उसके भाई के साथ हुई थी. रजनी और सत्येंद्र में शादी के बाद से ही अनबन चल रही थी. रजनी अपने पुत्र के साथ ससुराल में ही पति से अलग रहती थी. सत्येंद्र हिंडौन के जटनगरा में गाड़ी चलाता था, जबकि उसकी बड़ी बहन अपने पति एवं अन्य सुसराली जनों के साथ रहती थी. पुलिस ने घटनास्थल से पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है.