बेंगलुरु :शहर के कुछ युवाओं की टीम कोरोना से मृत लोगों के शवों को ले जाने के लिए मुफ्त में एंबुलेंस मुहैया कराने का काम कर रही है. इतना ही नहीं ये लोग कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों का अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं.
युवाओं के एक समूह ने 'मर्सी एंजेल्स' नाम से एक टीम बनाई है, जो पिछले एक साल से मानव सेवा के क्षेत्र में काम कर रही है. टीम द्वारा श्मशान तक ले जाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा प्रदान की जा रही है. यदि किसी को एंबुलेंस की जरूरत होती है, तो उसके एक फोन करने पर एंबुलेंस उसके यहां न केवल पहुंच जाती है, बल्कि पीपीई किट पहने टीम सदस्य भी साथ होते हैं. कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से अब तक इनके द्वारा 150 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.