दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा की युवती को उत्तराखंड की महिला टीचर से हुआ प्यार, छोड़ दिया घरबार, पढ़ें आगे क्या हुआ? - चंपावत लेटेस्ट न्यूज

Missing girl of Haryana recovered from Lohaghat उत्तराखंड में प्यार मोहब्बत का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां हरियाणा की 24 साल की युवती एक शादीशुदा महिला शिक्षिका प्यार में घर छोड़कर उत्तराखंड आ गई और महिला शिक्षिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. परिजन युवती की शादी करना चाहते थे, जिसके लिए युवती तैयार नहीं थी और वो महिला शिक्षिका के साथ ही रहना चाहती थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 7:13 PM IST

चंपावत: हरियाणा से पांच दिन पहले लापता हुई युवती चंपावत के लोहाघाट क्षेत्र से मिली है. बताया जा रहा है कि युवती यहां एक शिक्षिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, जिसको ढूंढते हुए पुलिस सोमवार को लोहाघाट पहुंची थी. युवती परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं थी. हालांकि काफी समझाने और बुझाने के बाद युवती परिजनों के साथ हरियाणा जाने को तैयार हुई.

दरअसल, ये पूरा मामला सोशल मीडिया से शुरू हुआ था. बताया जा रहा है कि हरियाणा की रहने वाली युवती की सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की एक शिक्षिका से दोस्ती हो गई. दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे दोनों युवतियां एक-दूसरे को दिल दे बैठीं और बात प्यार तक पहुंच गई. फिर दोनों ने साथ रहने की ठान ली.
पढ़ें-श्रीनगर से लापता लड़की का 10 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों ने थाने में किया हंगामा

इसी बीच हरियाणा की युवती उत्तराखंड की शिक्षिका के प्यार में घर से भाग गई और सीधे उत्तराखंड की शिक्षिका के पास पहुंची. यहां दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. इसी बीच हरियाणा पुलिस ने युवती की लोकेशन ट्रेस की और वो परिजनों के साथ लोहाघाट पहुंचे जहां युवती, शिक्षिका के साथ रह रही थी.

बताया जा रहा है कि युवती जिस महिला के पास आई थी, वो पहले ही शादीशुदा है. युवती के परिजन उसकी शादी करना चाह रहे थे, लेकिन युवती शादी की बजाय शिक्षिका के साथ रहना चाहती थी. इस कारण वह घर से भागकर लोहाघाट पहुंच गई. बाद में पिता और पुलिस के समझाने बुझाने के बाद युवती हरियाणा चली गई. लोहाघाट के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि पुलिस के समझाने बुझाने के बाद युवती मान गई और अपने परिवार के साथ वापस हरियाणा चली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details