चंपावत: हरियाणा से पांच दिन पहले लापता हुई युवती चंपावत के लोहाघाट क्षेत्र से मिली है. बताया जा रहा है कि युवती यहां एक शिक्षिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, जिसको ढूंढते हुए पुलिस सोमवार को लोहाघाट पहुंची थी. युवती परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं थी. हालांकि काफी समझाने और बुझाने के बाद युवती परिजनों के साथ हरियाणा जाने को तैयार हुई.
दरअसल, ये पूरा मामला सोशल मीडिया से शुरू हुआ था. बताया जा रहा है कि हरियाणा की रहने वाली युवती की सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की एक शिक्षिका से दोस्ती हो गई. दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे दोनों युवतियां एक-दूसरे को दिल दे बैठीं और बात प्यार तक पहुंच गई. फिर दोनों ने साथ रहने की ठान ली.
पढ़ें-श्रीनगर से लापता लड़की का 10 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों ने थाने में किया हंगामा