पानीपत : कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी को पत्र लिखा है. किसान का कहना है कि पीएम मोदी अपनी मां की बात तो जरूर मानेंगे, जिससे किसानों का ये धरना समाप्त होगा.
पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसान लगातार पानीपत से होकर निकल रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले किसान हरप्रीत सिंह से पानीपत के टोल प्लाजा पर बात की.
किसान ने पीएम मोदी की मां को लिखा पत्र किसान हरप्रीत सिंह का कहना है कि कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी को लेटर लिखा है. किसान हरप्रीत ने बताया कि हमारी सभ्यता में अगर कोई बच्चा बात नहीं मानता तो उसकी मां को उसकी शिकायत की जाती है. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को पत्र लिखकर कृषि कानून रद्द करने और प्रधानमंत्री को समझाने की बात लिखी है.
किसान हरप्रीत ने कहा कि प्रधानमंत्री जिद पर अड़े हैं, लेकिन किसान भी कृषि कानून रद्द करवाए बिना दिल्ली से वापस नहीं लौटेंगे. मोदी सरकार अडानी, अंबानी की बातें सुनती है. इसलिए पीएम मोदी तक बात पहुंचाने के लिए उनकी माता को पत्र लिखा गया है और उन्हें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी अपनी माता की बात जरूर मानेंगे.
ये भी पढ़ें-दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट