मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्रालय परिसर के सामने एक किसान ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. यह घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे झंडा फहरा रहे थे.
किसान का नाम सुनील गुजर है और वह जलगांव जिले के जामनेर का रहने वाला है. उसने मंत्रालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की.
हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. मरीन ड्राइव थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ कोलेकर ने बताया कि उससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि वह आर्थिक तंगी से परेशान था इसलिए खुद को आग लगाकर आत्महत्या करना चाहता था. किसान का कहना है कि उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं है क्योंकि उसके घर की स्थिति खराब है.
सतारा में भी आत्महत्या का प्रयास सतारा में 7 लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास
वहीं, सतारा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया. उसी दौरान आसारे गांव के 7 लोगों ने जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुद को आग लगाने की कोशिश की. उनका आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने 2018 में सरकारी जमीन हड़प ली थी. राजस्व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन जानबूझकर अनदेखी कर रहा है. शिकायत दर्ज हुए 3 साल बीत चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उल्टे उन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
धुले में किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास
धुले के शेवाले शिवारा के शाहादू निवृति तांबे (Shahadu Nivruti Tambe) ने आत्मदाह का प्रयास किया. आरोप है कि शाहादू के खेत में रखी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल सड़क चौड़ीकरण के लिए किया गया. जिसका मुआवजा नहीं मिलने के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया.
पढ़ें :-ओम बिरला से बाढ़ पीड़िता बोली, बात नहीं सुनी गई तो बच्चे के साथ कर लूंगी आत्मदाह