दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में एक भक्त की हरकत से लोग चकित, मिनटों में तोड़े 10 से अधिक नारियल

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के एक मंदिर में एक भक्त की हरकत से लोग आश्चर्यचकित हैं. इस संबंध में जारी एक वीडियो में भक्त को मुंह से मिनटों में 10 से अधिक तोड़ते देखा गया.

A devotee spoke with Lord Hanumans idol peeled 10 coconuts with his teeth in Tamil Nadu video goes viral
तमिलनाडु में एक भक्त का आश्चर्यजन हरकत, मिनटों में तोड़े 10 से अधिक नारियल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 10:16 AM IST

मुरुगन मंदिर

तिरुपुर: तमिलनाडु के तिरुपुर जिले की पोंगलूर पंचायत के पल्लदम में अलागुमलाई मुरुगन मंदिर में एक भक्त को भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ बात करते हुए देखने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि भक्त उत्तर भारत का रहने वाला है और वह हिन्दी में बात कर रहा था. इससे भी चौंकाने वाली बात यह देखी कि उसने चंद मिनटों में 10 से अधिक नारियल को तोड़ दिया. यह घटना शुक्रवार की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यहां कंडा षष्ठी उत्सव (भगवान मुरुगन का प्रसिद्ध त्योहार) के अवसर पर मंदिर में हर दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कंडा षष्ठी के चौथे दिन शुक्रवार को उत्तरी राज्य का एक युवक करिया सिद्धि अंजनेयार (हनुमान) मंदिर के सामने दर्शन कर रहा था. कहा जाता है कि तभी वह अजीबोगरीब हरकत करने लगा. उसके शरीर में अजीब चंचलता दिखने लगी.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में सबरीमाला मंदिर में शुक्रवार से शुरू हुए भगवान अयप्पा के दर्शन, दो महीने की तीर्थ यात्रा भी शुरू

लोगों ने कहा कि वह हनुमान की तरह व्यवहार करने लगा. इस बीच वह अंजनेयार की मूर्ति से बात करने लगा. कहा जा रहा है कि व हिंदी में बात कर रहा था हालांकि वीडियो में हिन्दी जैसा कुछ शब्द नहीं सुना गया. वीडियों में वह अजीब-अजीब आवाज निकालते देखा गया. इससे भी अलग चौंकाने वाली घटना यह देखी गई कि उसके पूजा के लिए रखे गए दस से अधिक नारियल को अपने दांतों से काटा और छील लिया. वीडियो में नारियल को तोड़कर इसके रस को पीते और सिर पर डालते भी देखा गया. मंदिर में आए श्रद्धालु को हनुमान की तरह अभिनय करते देख सभी दंग रह गए. बताया जाता है कि कुछ देर बाद युवक सामान्य हो गया.

Last Updated : Nov 18, 2023, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details