बेंगलुरु:कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कपल की अजीबोगरीब स्थिति में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नहाने गए एक कपल की बाथरूम में गैस गीजर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक होने के कारण मौत हो गई. यह घटना 10 जून की बताई जा रही है, जो यालहंका तालुक के चिक्काजला के ताराबनहल्ली में हुई है. मृतकों की पहचान चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुक के चंद्रशेखर और बेलगाम जिले के गोकक तालुक की सुधारानी के रूप में की गई है.
कुछ दिनों शादी करने वाला था कपल
जानकारी मिली है कि कपल अविवाहित था. दोनों कुछ दिनों में शादी करने वाले थे. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जब चंद्रशेखर और सुधारानी खिड़की और दरवाजा पूरी तरह से बंद कर नहाने गए तो कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक हो गई. दोनों जब कई घंटों तक बाहर नहीं निकले तो घर के मालिक ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उनको किसी अनहोनी का शक हुआ.